ETV Bharat / state

Gopalganj News: गंडक नदी के रास्ते नाव से हो रही थी तस्करी, 50 कार्टन विदेशी शराब जब्त

गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने गंडक नदी के रास्ते नाव पर हो रही शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है. मौके से भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब बरामद की गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज में गंडक नदी के रास्ते शराब तस्करी
गोपालगंज में गंडक नदी के रास्ते शराब तस्करी
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 12:49 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के यादोपुर थाना क्षेत्र के पतहरा स्थिति गंडक नदी के रास्ते नाव के सहारे शराब की तस्करी हो रही थी. जिसे लेकर तस्करों के मंसूबों पर उत्पाद विभाग की टीम ने पानी फेर दिया है. इस कार्रवाई में उत्पाद विभाग की टीम ने दो नाव पर सवार भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. बरामद शराब यूपी से लाई जा रही थी. हालांकि इस कार्रवाई में तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहें.

पढ़ें-Gopalganj News: बाइक में बनी तेल टंकी से निकली शराब की बोतलें, तस्करी का ये तरीका देख आप भी रह जाएंगे दंग

नदी के रास्ते शराब की तस्करी: दरअसल सूबे में पूर्ण शराब बंदी कानून लागू है बावजूद इसके शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. शराब तस्करों विभिन्न माध्यमों से शराब की तस्करी करते हुए पुलिस और उत्पाद विभाग को चुनौती देते रहते है. कभी सड़क मार्ग तो कभी जल मार्ग से शराब की तस्करी की जाती है लेकिन शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए उत्पाद और पुलिस द्वारा शराब तस्करों पर कार्रवाई भी की जाती है. ताजा मामला उस वक्त का है जब नाव द्वारा नदी के रास्ते शराब तस्करी के लिए भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई.

50 कार्टून विदेशी शराब बरामद: इस संदर्भ में उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली की नाव द्वारा गंडक नदी के रास्ते शराब लाई जा रही है. प्राप्त सूचना के आधार पर उत्पाद की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर छापेमारी करते हुए शराब लदे दो नाव को पकड़ लिया गया. हलांकी टीम के पहुंचने की भनक लगते ही तस्कर फरार होने में सफल रहे. वहीं उत्पाद विभाग की टीम ने दोनों नाव से 50 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है. फिलहाल बरामद शराब के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

"गुप्त सूचना मिली की नाव द्वारा गंडक नदी के रास्ते शराब लाई जा रही है. प्राप्त सूचना के आधार पर उत्पाद की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर छापेमारी करते हुए शराब लदे दो नाव को पकड़ लिया गया. हलांकी टीम के पहुंचने की भनक लगते ही तस्कर फरार होने में सफल रहे." -राकेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के यादोपुर थाना क्षेत्र के पतहरा स्थिति गंडक नदी के रास्ते नाव के सहारे शराब की तस्करी हो रही थी. जिसे लेकर तस्करों के मंसूबों पर उत्पाद विभाग की टीम ने पानी फेर दिया है. इस कार्रवाई में उत्पाद विभाग की टीम ने दो नाव पर सवार भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. बरामद शराब यूपी से लाई जा रही थी. हालांकि इस कार्रवाई में तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहें.

पढ़ें-Gopalganj News: बाइक में बनी तेल टंकी से निकली शराब की बोतलें, तस्करी का ये तरीका देख आप भी रह जाएंगे दंग

नदी के रास्ते शराब की तस्करी: दरअसल सूबे में पूर्ण शराब बंदी कानून लागू है बावजूद इसके शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. शराब तस्करों विभिन्न माध्यमों से शराब की तस्करी करते हुए पुलिस और उत्पाद विभाग को चुनौती देते रहते है. कभी सड़क मार्ग तो कभी जल मार्ग से शराब की तस्करी की जाती है लेकिन शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए उत्पाद और पुलिस द्वारा शराब तस्करों पर कार्रवाई भी की जाती है. ताजा मामला उस वक्त का है जब नाव द्वारा नदी के रास्ते शराब तस्करी के लिए भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई.

50 कार्टून विदेशी शराब बरामद: इस संदर्भ में उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली की नाव द्वारा गंडक नदी के रास्ते शराब लाई जा रही है. प्राप्त सूचना के आधार पर उत्पाद की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर छापेमारी करते हुए शराब लदे दो नाव को पकड़ लिया गया. हलांकी टीम के पहुंचने की भनक लगते ही तस्कर फरार होने में सफल रहे. वहीं उत्पाद विभाग की टीम ने दोनों नाव से 50 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है. फिलहाल बरामद शराब के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

"गुप्त सूचना मिली की नाव द्वारा गंडक नदी के रास्ते शराब लाई जा रही है. प्राप्त सूचना के आधार पर उत्पाद की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर छापेमारी करते हुए शराब लदे दो नाव को पकड़ लिया गया. हलांकी टीम के पहुंचने की भनक लगते ही तस्कर फरार होने में सफल रहे." -राकेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.