गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर एनएच- 27 से वाहन जांच में शराब की बड़ी खेप जब्त करने में उत्पाद विभाग की टीम को सफलता मिली है. तस्कर वाहन के चेचिस में तहखाना बनाकर शराब को छुपाए हुए थे और तस्करी के लिए बिहार ला रहे थे.
ये भी पढ़ें पिकअप में तहखाना बनाकर हो रही थी तस्करी, 22 पेटी अवैध शराब के साथ 2 गिरफ्तार
शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार : वाहन जांच के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने जब एक बोलेरो गाड़ी को रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसके चेचिस के अंदर बने तहखाना में छिपाकर रखे गए शराब की खेप बरामद की गई. इसके साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल उत्पाद विभाग की टीम ने उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
यूपी निर्मित शराब बरामद: बोलरो के चेचिस के अंदर बने तहखाना में 720 पीस उत्तर प्रदेश में निर्मित टेट्रा पैक शराब बरामद मिली है. वहीं गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान सिधवलिया थाना क्षेत्र के निवासी मुकेश कुमार के रूप में की गई है. शराबबंदी वाले बिहार में शराब तस्कर आए दिन उत्तर प्रदेश और हरियाणा से शराब को लेकर बिहार में बेचने रहे हैं लेकिन उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम उनके मंसूबे को नाकाम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है
"उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रहे बोलोरो गाड़ी को जब हमारे टीम ने रोककर जांच पड़ताल की तो उससे शराब बरामद की गई. शराब के साथ पकड़े गए आरोपी से उत्पाद विभाग की टीम पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दी है."- राकेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक