गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में पुलिस टीम पर हमला हुआ है. दरअसल, जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के दलित बस्ती में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. इस मारपीट की सूचना पाकर मीरगंज थाना की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची थी, तभी पुलिस टीम पर आरोपियों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. जिसमें दो पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए.
हमले में अपर थानाध्यक्ष और एसआई घायल: दोनों घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गोपालगंज सदर सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. जिसमें एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. घायलों में अपर थानाध्यक्ष आशीष कुमार और एसआई सुरेश कुमार शामिल हैं. इधर पुलिस ने मामले में छापेमारी कर 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
दो पक्षों के बीच विवाद सुलझाने गई थी पुलिस: घटना के बारे में बताया जाता है की मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया दलित बस्ती निवासी आमिर और रामू के बीच जमीन लेकर विवाद हुआ था. तू-तू मै-मैं के बाद दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. वहीं, इस घटना की सूचना किसी ने स्थानीय थाने को दे दी. सूचना पाकर मीरगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष आशीष कुमार अपने दलबल के साथ दलित बस्ती पहुंचे. जहां दोनों पक्षों को पुलिस समझा-बुझा रही थी, इसी बीच किसी ने पुलिस टीम पर ईंट से हमला कर दिया. जिससे पुलिस की टीम आक्रोशित होकर एक्शन में आ गई, तभी असामाजिक तत्वों ने ईंट-पत्थर से हमला करना शुरू कर दिया.
"इस हमले में अपर थानाध्यक्ष आशीष कुमार और एसआई सुरेश कुमार जख्मी हो गए हैं. अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल इलाज के लिए हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने सुरेश कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल सदर अस्पताल में दोनो पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा हैं"- विशाल आनंद, थानाध्यक्ष, मीरगंज
ये भी पढ़ें:
पटना में पुलिस टीम पर हमला, SI की वर्दी फाड़ी, गाड़ी पर किया पथराव
बांका में छापेमारी करने कई पुलिस टीम पर पत्थरबाजी, बंधक बनाकर राइफल छीनने की कोशिश
रोहतास में शराब माफिया को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, SHO सहित 4 पुलिसकर्मी जख्मी