ETV Bharat / state

गोपालगंज में मुखिया के बेटे पर फायरिंग मामले में गिरफ्तारी, पुलिस ने आरोपी अधिवक्ता को पकड़ा

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 29, 2023, 7:38 PM IST

Gopalganj News: 26 नवंबर को छठियांव पंचायत के मुखिया कृष्ण कुमार मिश्र उर्फ चुन्नू मिश्र के बेटा मनीष कुमार मिश्र की गाड़ी में फायरिंग करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में एक अधिवक्ता को पुलिस ने पकड़ा है.

गोपालगंज में मुखिया के बेटे पर फायरिंग मामले में गिरफ्तारी
गोपालगंज में मुखिया के बेटे पर फायरिंग मामले में गिरफ्तारी

गोपालगंज: भोरे थाना क्षेत्र के छठियांव पंचायत के मुखिया के बेटे पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने आरोपी अधिवक्ता को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अधिवक्ता को पूछताछ के बाद पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार अधिवक्ता की पहचान महानंद मिश्र के रूप में की गई है.

मुखिया के बेटे पर फायरिंग मामले में अधिवक्ता अरेस्ट: दरअसल इस संदर्भ में बताया जाता है कि 26 नवंबर को छठियांव पंचायत के मुखिया कृष्ण कुमार मिश्र उर्फ चुन्नू मिश्र के बेटा मनीष कुमार मिश्र अपनी गाड़ी से भोरे जा रहे थे. जैसे ही वे धरीक्षण मोड पर पहुंचे कि पूर्व से ही घात लगाए दो बाइक पर सवार अपराधियों ने मुखिया पुत्र की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. हालांकि इस घटना में मनीष मिश्र बाल बाल बच गए.

छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज: वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके पर से दो जिंदा कारतूस एवं एक खोखा बरामद किया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात ने एसडीपीओ अनुराग कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया. दूसरी तरफ मुखिया के बेटे ने पुलिस को दिए बयान पर स्थानीय थाने में डिघवा गांव के अधिवक्ता महानंद मिश्र, शैलेंद्र बहादुर मिश्र, सूर्यदेव प्रताप प्यासी, अजय मिश्र, गोलू मिश्र और सुनील यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

19 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार: इधर, टेक्निकल सेल की मदद से एसआईटी ने अधिवक्ता महानंद मिश्र को गोपालगंज से गिरफ्तार कर लिया गया, जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि तकनीकी व मानवीय सूचना के आधार पर भोरे थाना क्षेत्र के डीघवा गांव निवासी महानंद मिश्र को 19 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.

"पूछताछ के क्रम में पता चला कि छठियांव निवासी कृष्ण कुमार मिश्रा उर्फ चुन्नू मिश्रा जो छठियांव पंचायत के वर्तमान मुखिया हैं से अधिवक्ता की वर्षों से दुश्मनी है. गिरफ्तार अधिवक्ता के पास से 19 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल के अलावा कई अन्य सामान जब्त किए गए हैं."- स्वर्ण प्रभात, एसपी

पढ़ें- गोपालगंज में दिनदहाड़े मुखिया के बेटे पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल बाल बचा युवक

गोपालगंज: भोरे थाना क्षेत्र के छठियांव पंचायत के मुखिया के बेटे पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने आरोपी अधिवक्ता को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अधिवक्ता को पूछताछ के बाद पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार अधिवक्ता की पहचान महानंद मिश्र के रूप में की गई है.

मुखिया के बेटे पर फायरिंग मामले में अधिवक्ता अरेस्ट: दरअसल इस संदर्भ में बताया जाता है कि 26 नवंबर को छठियांव पंचायत के मुखिया कृष्ण कुमार मिश्र उर्फ चुन्नू मिश्र के बेटा मनीष कुमार मिश्र अपनी गाड़ी से भोरे जा रहे थे. जैसे ही वे धरीक्षण मोड पर पहुंचे कि पूर्व से ही घात लगाए दो बाइक पर सवार अपराधियों ने मुखिया पुत्र की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. हालांकि इस घटना में मनीष मिश्र बाल बाल बच गए.

छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज: वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके पर से दो जिंदा कारतूस एवं एक खोखा बरामद किया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात ने एसडीपीओ अनुराग कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया. दूसरी तरफ मुखिया के बेटे ने पुलिस को दिए बयान पर स्थानीय थाने में डिघवा गांव के अधिवक्ता महानंद मिश्र, शैलेंद्र बहादुर मिश्र, सूर्यदेव प्रताप प्यासी, अजय मिश्र, गोलू मिश्र और सुनील यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

19 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार: इधर, टेक्निकल सेल की मदद से एसआईटी ने अधिवक्ता महानंद मिश्र को गोपालगंज से गिरफ्तार कर लिया गया, जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि तकनीकी व मानवीय सूचना के आधार पर भोरे थाना क्षेत्र के डीघवा गांव निवासी महानंद मिश्र को 19 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.

"पूछताछ के क्रम में पता चला कि छठियांव निवासी कृष्ण कुमार मिश्रा उर्फ चुन्नू मिश्रा जो छठियांव पंचायत के वर्तमान मुखिया हैं से अधिवक्ता की वर्षों से दुश्मनी है. गिरफ्तार अधिवक्ता के पास से 19 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल के अलावा कई अन्य सामान जब्त किए गए हैं."- स्वर्ण प्रभात, एसपी

पढ़ें- गोपालगंज में दिनदहाड़े मुखिया के बेटे पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल बाल बचा युवक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.