गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में भाकपा माले, सीपीएम, सीपीआई, ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक और आरएसपी ने संयुक्त रूप 7 से 10 नवंबर तक चलने वाले देशव्यापी प्रतिवाद दिवस को मनाया. इस दौरान शहर के मौनिया चौक पर बाम दलों ने प्रतिवाद मार्च आयोजित किया. इजरायल फिलिस्तीन युद्ध पर तत्काल रोक लगाने की मांग की. वहीं वाम दलों के नेताओं ने कहा कि अमेरिकी साम्राज्यवाद की नीतियों का हम पुरजोर विरोध करते हैं. जो गाजा में जारी बर्बर जनसंहार पर तत्काल रोक लगाने की बजाए इजरायली रक्षा बलों को वित्तपोषण, हथियार और समर्थन दे रहा है.
अमेरिका से द्विपक्षीय वार्ता का कर रहे हैं विरोध: युद्ध व मानवाधिकार से जुड़े तमाम अंतरराष्ट्रीय नियम व मान्यताएं स्थगित कर दी गई हैं. उन्होंने यह भी कहा कि "मोदी सरकार फिलिस्तीन के आम अवाम के मुक्ति आंदोलन के दशकों पुरानी नीति को पलटते हुए अमेरिका-इजरायल गठजोड़ का शर्मनाक समर्थन कर रही है." अमेरिका के विदेश मंत्री व रक्षा सचिव भारत की यात्रा पर हैं और उनके साथ भारत सरकार के प्रतिनिधियों की द्विपक्षीय वार्ता होने वाली है. जिसका विरोध बाम दल समेत सीपीआईएम कर रही है.
युद्ध में हजारों की गई जान: उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि जैसे निर्दोष बच्चें मारे जा रहे है, स्कूलो पर अस्पताल पर बमबारी हो रही है, उसपर तत्काल रोक लगाई जाए और शांति व्यवस्था बहाल की जाए. साथ ही पूरा देश मोदी सरकार से यह मांग कर रहा है कि वह अंतराष्ट्रीय स्तर पर युद्ध रोकने की उठ रही मांगों का पुरजोर तरीके से समर्थन करें. आगे कहा कि फिलिस्तीन पर लगातार जारी इजरायली हमले का आज एक महीना पूरा हो चुका है. इस बीच गाजा में 10 हजार से ज्यादा बेगुनाह की जानें जा चुकी हैं. जिनमें लगभग हजारों बच्चे व महिलाएं शामिल हैं.
पढ़ें-'मजदूर और किसान विरोधी है केंद्र सरकार का पारित कानून'