ETV Bharat / state

जहरीली शराब कांड के खिलाफ CPI ML ने निकाला प्रतिवाद मार्च, मुआवजे की मांग की - etv bihar

गोपालगंज में जहरीली शराब कांड मामले के खिलाफ माले नेताओं ने एक प्रतिवाद मार्च निकाला. इस दौरान माले नेताओं ने मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये और इलाजरत लोगों को 5-5 लाख रुपये की मदद देने की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर..

CPI ML protest march against poisonous liquor case in Gopalganj
CPI ML protest march against poisonous liquor case in Gopalganj
author img

By

Published : Nov 6, 2021, 4:41 PM IST

गोपालगंज: बिहार में जहरीली शराब पीने से हुई मौत (Death Due to Drinking Poisonous Liquor) मामले में सियासत तेज हो गई है. गोपालगंज के महम्मदपुर में जहरीली शराब से लोगों की हुई मौत के मामले को लेकर भाकपा माले नेताओं ने शनिवार को एक प्रतिवाद मार्च निकाला. यह मार्च जिले के स्थानीय कार्यालय से निकाल कर थाना चौक, मौनिया चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, जंगलिया मोड़, अंबेडकर चौक और घोष मोड़ होते हुए मौनिया चौक पर समाप्त हुई.

यह भी पढ़ें - बिहार में जहरीली शराब से मौत का मामला: 72 घंटे में 39 की मौत, 3 गिरफ्तारी

इस दौरान भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने जहरीली शराब कांड के खिलाफ जमकर अपनी आवाज बुलंद की. साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. माले कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में पार्टी का झंडा लेकर पुरे शहर में भ्रमण किया. इस दौरान शहर के कई मार्गों में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. जिससे लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.

देखें वीडियो

माले नेता अजातशत्रु ने कहा कि आये दिन लोग जहरीली शराब से मर रहे हैं. राज्य सरकार सिर्फ शराबबंदी का ढोंग कर रही है. हर जगह शराब मिल रही है. लोग शराब पीकर मौत को गले लगा रहे हैं. बावजूद शासन-प्रशासन कान में तेल डालकर सोया है. उन्होंने कहा कि इसके जैसा ही खजुरबानी कांड हुआ था लेकिन जिलाप्रशासन द्वारा 21 मौतें दिखाई गईं जबकि बहुत लोग मरे थे.

माले नेता ने कहा कि जिले के विभिन्न्न जगहों पर लोग शराब से मर रहे हैं. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. अभी तक जिला प्रशासन द्वारा किसी भी गांव में मेडिकल टीम भेज कर जांच नहीं करवाई जा रही है. आज भी बहुत सारे लोग जांच कराने से डर रहे हैं. लेकिन जब स्थिति गंभीर होती है तब लोग निकलते हैं.

"हमारी टीम द्वारा की गई जांच में 23 लोगों के मरने की खबर है. उन्होंने कहा कि हम मांग करते है कि सबसे पहले मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये और इलाजरत व्यक्तियों को 5 -5 लाख रुपये का आर्थिक लाभ मिले. शराब माफियाओं की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो. इनके अलावे मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार की बर्खास्तगी किया जाए."- अजातशत्रु, माले नेता

बताते चलें कि बिहार में जहरीली शराब पीने से मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पिछले 15 दिनों में बिहार के अलग-अलग हिस्सों से जहरीली शराब पीने से 41 लोगों की मौत होने की खबर है. 72 घंटों में अब तक जहरीली शराब पीने से 39 लोगों की मौत हो गई है. आज समस्तीपुर में भी 4 लोगों की मौत जहरीली शराब की वजह से हुई. वहीं गोपालगंज में जहरीली शराब कांड (Gopalganj Poisonous Liquor case) में आज और 2 लोगों की मौत हो गई है.

मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 20 हो गया है. 6 लोगों की हालत गंभीर है. उनका इलाज गोपालगंज के सदर अस्पताल (Sadar Hospital Gopalganj) और मोतिहारी के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. इनमें से कई लोगों की आंखों की रोशनी खत्म होने की बात कही गई है. वहीं, जिला प्रशासन ने 11 मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा दिया है. दूसरी ओर पश्चिम चंपारण जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 15 हो गया है.

नोट- अगर आपको शराब की अवैध खरीद-बिक्री, उपभोग की जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर शिकायत करें.

यह भी पढ़ें - जहरीली शराब कांड पर बोली कांग्रेस- 'छोटे अफसरों पर कार्रवाई, बड़ी मछलियों को सरकार का संरक्षण'

गोपालगंज: बिहार में जहरीली शराब पीने से हुई मौत (Death Due to Drinking Poisonous Liquor) मामले में सियासत तेज हो गई है. गोपालगंज के महम्मदपुर में जहरीली शराब से लोगों की हुई मौत के मामले को लेकर भाकपा माले नेताओं ने शनिवार को एक प्रतिवाद मार्च निकाला. यह मार्च जिले के स्थानीय कार्यालय से निकाल कर थाना चौक, मौनिया चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, जंगलिया मोड़, अंबेडकर चौक और घोष मोड़ होते हुए मौनिया चौक पर समाप्त हुई.

यह भी पढ़ें - बिहार में जहरीली शराब से मौत का मामला: 72 घंटे में 39 की मौत, 3 गिरफ्तारी

इस दौरान भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने जहरीली शराब कांड के खिलाफ जमकर अपनी आवाज बुलंद की. साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. माले कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में पार्टी का झंडा लेकर पुरे शहर में भ्रमण किया. इस दौरान शहर के कई मार्गों में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. जिससे लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.

देखें वीडियो

माले नेता अजातशत्रु ने कहा कि आये दिन लोग जहरीली शराब से मर रहे हैं. राज्य सरकार सिर्फ शराबबंदी का ढोंग कर रही है. हर जगह शराब मिल रही है. लोग शराब पीकर मौत को गले लगा रहे हैं. बावजूद शासन-प्रशासन कान में तेल डालकर सोया है. उन्होंने कहा कि इसके जैसा ही खजुरबानी कांड हुआ था लेकिन जिलाप्रशासन द्वारा 21 मौतें दिखाई गईं जबकि बहुत लोग मरे थे.

माले नेता ने कहा कि जिले के विभिन्न्न जगहों पर लोग शराब से मर रहे हैं. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. अभी तक जिला प्रशासन द्वारा किसी भी गांव में मेडिकल टीम भेज कर जांच नहीं करवाई जा रही है. आज भी बहुत सारे लोग जांच कराने से डर रहे हैं. लेकिन जब स्थिति गंभीर होती है तब लोग निकलते हैं.

"हमारी टीम द्वारा की गई जांच में 23 लोगों के मरने की खबर है. उन्होंने कहा कि हम मांग करते है कि सबसे पहले मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये और इलाजरत व्यक्तियों को 5 -5 लाख रुपये का आर्थिक लाभ मिले. शराब माफियाओं की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो. इनके अलावे मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार की बर्खास्तगी किया जाए."- अजातशत्रु, माले नेता

बताते चलें कि बिहार में जहरीली शराब पीने से मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पिछले 15 दिनों में बिहार के अलग-अलग हिस्सों से जहरीली शराब पीने से 41 लोगों की मौत होने की खबर है. 72 घंटों में अब तक जहरीली शराब पीने से 39 लोगों की मौत हो गई है. आज समस्तीपुर में भी 4 लोगों की मौत जहरीली शराब की वजह से हुई. वहीं गोपालगंज में जहरीली शराब कांड (Gopalganj Poisonous Liquor case) में आज और 2 लोगों की मौत हो गई है.

मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 20 हो गया है. 6 लोगों की हालत गंभीर है. उनका इलाज गोपालगंज के सदर अस्पताल (Sadar Hospital Gopalganj) और मोतिहारी के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. इनमें से कई लोगों की आंखों की रोशनी खत्म होने की बात कही गई है. वहीं, जिला प्रशासन ने 11 मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा दिया है. दूसरी ओर पश्चिम चंपारण जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 15 हो गया है.

नोट- अगर आपको शराब की अवैध खरीद-बिक्री, उपभोग की जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर शिकायत करें.

यह भी पढ़ें - जहरीली शराब कांड पर बोली कांग्रेस- 'छोटे अफसरों पर कार्रवाई, बड़ी मछलियों को सरकार का संरक्षण'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.