गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में लापरवाही से बच्चे की मौत (Child dies due to negligence in Gopalganj) हो गई. गोपालगंज सदर अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही का शिकार एक मासूम हो गया. मृतक मासूम बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के मीरा टोला गांव निवासी अशरफ नैयर का 2 माह का बेटा बताया जाता है. वहीं बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने आक्रोश व्यक्त किया और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें- हाजीपुर सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान बच्चे की मौत, परिजनों ने सदर अस्पताल पर लापरवाही आरोप
डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की मौत: दरअसल, गोपालगंज सदर अस्पताल अपने कारनामों को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहा है और एक बार फिर डॉक्टर की लापरवाही के कारण 2 माह के मासूम बच्चे की जान चली गई. आक्रोशित परिजनों ने नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया कि सदर अस्पताल में मौजूद डॉक्टर के द्वारा इलाज में लापरवाही की गई, जिससे 2 माह की बच्चे की मौत हो गई.
''2 माह पहले बच्चे का ऑपरेशन से जन्म हुआ है. डेढ़ दो साल बाद काफी इलाज के बाद बच्चे का जन्म हुआ था. परिवार के लोग काफी खुश थे, लेकिन देर रात उसकी तबीयत थोड़ी बिगड़ गई. एक दो उल्टी हुई इसके बाद ठीक हो गया. लेकिन, जब उसे इलाज कराने के लिए अस्पताल लाया गया तो उसे दो घंटे तक इधर उधर दौड़ाया गया. कभी इमर्जेंसी वार्ड, कभी एसएनसीयू, कभी पीकू वार्ड, कभी आईसीयू वार्ड दौड़ाया गया, लेकिन कहीं डॉक्टर नहीं था तो कहीं इधर उधर जाने की सलाह दी जाती.''- अशरफ नैयर, मृतक के पिता
आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा: मृतक के पिता ने बताया कि अंत में जब इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर चेम्बर में ना बैठ कर अन्य जगह बैठकर कुछ लोगों से बात करने में मशगूल थे, तब तक बच्चे की स्थिति गम्भीर होती गई. आरोप है कि इलाज में देरी के चलते डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. तभी परिजन आक्रोशित होकर नाराजगी जताते हुए हंगामा करने लगे, लेकिन बाद में मामला शांत हुआ.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP