ETV Bharat / state

गोपालगंज: मंत्री रामसेवक सिंह ने पारिवारिक लाभ योजना के लाभुकों के बीच वितरित किये चेक

मंत्री रामसेवक सिंह ने लाभुकों से राशि का सदुपयोग करने की अपील की. उन्होनें कहा कि सरकार लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. जिसमें राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत आपलोगों को जीवन-यापन के सहायातार्थ यह राशि दी जा रही है.

author img

By

Published : Jun 21, 2020, 4:57 AM IST

गोपालगंज
गोपालगंज

गोपालगंज(हथुआ): समाज कल्याण मंत्री सह स्थानीय विधायक रामसेवक सिंह ने हथुआ अनुमण्डल सभागार में लाभुकों के बीच पारिवारिक लाभ योजना की राशि का वितरण किया. मौके पर 63 लाभुकों के बीच 20-20 हजार रुपये का चेक वितरित किया गया. मालूम हो कि इन लाभुकों के परिजन की दुर्घटना में मौत हो गयी थी.

बेसहारा परिवारों के बीच चेक का वितरण
चेक वितरण कार्यक्रम के बाद मंत्री रामसेवक सिंह ने कहा कि हथुआ अनुमण्डल में शनिवार को बेसहारा परिवार जिनके घर में एक भी कमाऊ सदस्य नहीं है. उनको मुख्यमंत्री परिवारिक लाभ योजना के तहत 20-20 हजार की राशि का चेक वितरित किया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मुख्यमंत्री परिवारिक लाभ के तहत दिया गया चेक
मंत्री रामसेवक सिंह ने बताया कि किसी भी योजना में विलंब बिचौलियों के कारण होता है. उन्होंने कहा कि शिक्षा और जागरूकता के अभाव में बिचौलिये गरीबों की हकमारी कर लेते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री परिवारिक लाभ के तहत 3 लाभुकों को चेक सौंपा गया है.

'राशि का करें सदुपयोग'
मौके पर मंत्री रामसेवक सिंह ने लाभुकों से राशि का सदुपयोग करने की अपील की. उन्होनें कहा कि सरकार म लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. जिसमें राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत आपलोगों को जीवन-यापन के सहायातार्थ यह राशि दी जा रही है. इस राशि का आप लोग सदुपयोग करें.

गोपालगंज(हथुआ): समाज कल्याण मंत्री सह स्थानीय विधायक रामसेवक सिंह ने हथुआ अनुमण्डल सभागार में लाभुकों के बीच पारिवारिक लाभ योजना की राशि का वितरण किया. मौके पर 63 लाभुकों के बीच 20-20 हजार रुपये का चेक वितरित किया गया. मालूम हो कि इन लाभुकों के परिजन की दुर्घटना में मौत हो गयी थी.

बेसहारा परिवारों के बीच चेक का वितरण
चेक वितरण कार्यक्रम के बाद मंत्री रामसेवक सिंह ने कहा कि हथुआ अनुमण्डल में शनिवार को बेसहारा परिवार जिनके घर में एक भी कमाऊ सदस्य नहीं है. उनको मुख्यमंत्री परिवारिक लाभ योजना के तहत 20-20 हजार की राशि का चेक वितरित किया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मुख्यमंत्री परिवारिक लाभ के तहत दिया गया चेक
मंत्री रामसेवक सिंह ने बताया कि किसी भी योजना में विलंब बिचौलियों के कारण होता है. उन्होंने कहा कि शिक्षा और जागरूकता के अभाव में बिचौलिये गरीबों की हकमारी कर लेते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री परिवारिक लाभ के तहत 3 लाभुकों को चेक सौंपा गया है.

'राशि का करें सदुपयोग'
मौके पर मंत्री रामसेवक सिंह ने लाभुकों से राशि का सदुपयोग करने की अपील की. उन्होनें कहा कि सरकार म लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. जिसमें राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत आपलोगों को जीवन-यापन के सहायातार्थ यह राशि दी जा रही है. इस राशि का आप लोग सदुपयोग करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.