गोपालगंजः दैनिक अखबार के पत्रकार राजन पांडेय पर अपराधिक हमला और पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर पत्रकारों ने आज कैंडल मार्च निकाला. ये कैंडल मार्च शहर के विभिन्न मार्ग से होते हुए नगर थाना चौक पहुंचा और सभा मे तब्दील हो गया.
'हमेशा होता है पत्रकारों पर जानलेवा हमला'
मार्च का नेतृत्व कर रहे प्रेस मेंस यूनियन के जिलाध्यक्ष सुनील तिवारी ने पत्रकार को गोली मारने वाले अपराधियों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने की मांग की. इस मौके पर पत्रकारों ने कहा कि एक पत्रकार अपने जान की बाजी लगाकार अखबारों और टीवी के माध्यम से जन-जन तक सूचना पहुंचाने का काम करता है, लेकिन अपराधियों द्वारा हमेशा पत्रकार को टारगेट कर उस पर जानलेवा हमला किया जाता है. इसके बावजूद पत्रकारों कोई सुरक्षा नहीं मिलती.
ये भी पढ़ेंः- पटना में दिनदहाड़े अपराधियों ने BJP नेता की गोली मारकर की हत्या
हमले पर पत्रकारों ने जताया विरोध
बता दें कि मंगलवार को एक दैनिक अखबार के पत्रकार राजन पांडेय को कुछ लोगों ने गोली मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया था. जिन्हें इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. इसी के विरोध में प्रेस मेंस यूनियन के सदस्यों ने कैंडिल मार्च निकाल कर विरोध जताया. कैंडल मार्च शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए थाना चौक पहुंचा. जहां ये एक सभा मे तब्दील हो गया.