ETV Bharat / state

गोपालगंज: बाढ़ के पानी से ध्वस्त हुई पुलिया, 25 हजार की आबादी का आवागमन ठप - गोपालगंज बाढ़ खबर

गंडक नदी में आए उफान के चलते गोपालगंज के मांझा प्रखंड के भैसाहि पंचायत स्थित बलुही गांव के पास बनी पुलिया पानी में बह गई. इसके चलते करीब 25 हजार की आबादी का आवागमन ठप हो गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Gopalganj flood
गोपालगंज बाढ़
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 8:31 AM IST

गोपालगंज: पिछले दिनों वाल्मीकि नगर बैराज से छोड़े गए 4.07 लाख क्यूसेक पानी के चलते गंडक नदी (Gandak River) उफान पर है. इसके चलते गोपालगंज के दियारा इलाके के लोगों की परेशानी बढ़ गई है. उन्हें फिर से बाढ़ (Gopalganj Flood) की विभीषिका का सामना करना पड़ रहा है. बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है. पुल और पुलिया बह जाने से यातायात प्रभावित है. इसी क्रम में जिले के मांझा प्रखंड के भैसाहि पंचायत स्थित बलुही गांव के पास बनी पुलिया पानी में बह गई. इससे करीब 25 हजार की आबादी का आवागमन ठप हो गया है.

यह भी पढ़ें- बाढ़ की चपेट में मुजफ्फरपुर का शहरी इलाका, घरों में घुसा पानी

भैसाहि पंचायत के बलुही गांव के पास 2004 में पुलिया का निर्माण हुआ था. लगातार बाढ़ के पानी के कारण पुलिया कमजोर हो गई और जैसे ही पानी का लेबल कम हुआ वैसे ही कटाव होने लगा, जिससे पुलिया ध्वस्त हो गई. पुलिया ध्वस्त हो जाने के कारण लोगों की समस्या बढ़ गई है. इस रोड से रोजाना बड़े वाहन से लेकर छोटे वाहनों के अलावा सैकड़ों लोग आवागमन करते हैं. पुलिया ध्वस्त हो जाने के कारण निमुइया, भैसाहि समेत 10 से 12 पंचायत के लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं.

देखें वीडियो

लोगों को पानी पार करने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि 2004 में पुलिया का निर्माण हुआ था. 2010 में सड़क का निर्माण हुआ था. बाढ़ के कारण सड़क और पुलिया को क्षति पहुंची. मरम्मत नहीं होने के चलते पुलिया बह गई. इसके चलते आने-जाने में बहुत परेशानी हो रही है. नाव से पानी पार करने पर 10 रुपये किराया देना पड़ता है.

इस जगह सड़क के ऊपर से करीब चार फीट पानी बह रहा था. पुलिया के पास करीब दो फीट कटाव हो गया था. लोग जान जोखिम में डालकर पानी पार कर रहे थे. कई बार हादसा होते-होते बचा. रात को करीब 3 बजे पानी का स्तर जैसे ही थोड़ा कम हुआ पुलिया बह गई. इसके चलते भैसाहि पंचायत और मुग्राहां पंचायत का रास्ता बंद हो गया है. लोग इसी रास्ते से नेशनल हाईवे 28 तक जाते हैं.

यह भी पढ़ें- Bihar Panchayat Elections 2021: आज से दूसरे चरण का नामांकन शुरू, पढ़ें पूरी डीटेल

गोपालगंज: पिछले दिनों वाल्मीकि नगर बैराज से छोड़े गए 4.07 लाख क्यूसेक पानी के चलते गंडक नदी (Gandak River) उफान पर है. इसके चलते गोपालगंज के दियारा इलाके के लोगों की परेशानी बढ़ गई है. उन्हें फिर से बाढ़ (Gopalganj Flood) की विभीषिका का सामना करना पड़ रहा है. बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है. पुल और पुलिया बह जाने से यातायात प्रभावित है. इसी क्रम में जिले के मांझा प्रखंड के भैसाहि पंचायत स्थित बलुही गांव के पास बनी पुलिया पानी में बह गई. इससे करीब 25 हजार की आबादी का आवागमन ठप हो गया है.

यह भी पढ़ें- बाढ़ की चपेट में मुजफ्फरपुर का शहरी इलाका, घरों में घुसा पानी

भैसाहि पंचायत के बलुही गांव के पास 2004 में पुलिया का निर्माण हुआ था. लगातार बाढ़ के पानी के कारण पुलिया कमजोर हो गई और जैसे ही पानी का लेबल कम हुआ वैसे ही कटाव होने लगा, जिससे पुलिया ध्वस्त हो गई. पुलिया ध्वस्त हो जाने के कारण लोगों की समस्या बढ़ गई है. इस रोड से रोजाना बड़े वाहन से लेकर छोटे वाहनों के अलावा सैकड़ों लोग आवागमन करते हैं. पुलिया ध्वस्त हो जाने के कारण निमुइया, भैसाहि समेत 10 से 12 पंचायत के लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं.

देखें वीडियो

लोगों को पानी पार करने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि 2004 में पुलिया का निर्माण हुआ था. 2010 में सड़क का निर्माण हुआ था. बाढ़ के कारण सड़क और पुलिया को क्षति पहुंची. मरम्मत नहीं होने के चलते पुलिया बह गई. इसके चलते आने-जाने में बहुत परेशानी हो रही है. नाव से पानी पार करने पर 10 रुपये किराया देना पड़ता है.

इस जगह सड़क के ऊपर से करीब चार फीट पानी बह रहा था. पुलिया के पास करीब दो फीट कटाव हो गया था. लोग जान जोखिम में डालकर पानी पार कर रहे थे. कई बार हादसा होते-होते बचा. रात को करीब 3 बजे पानी का स्तर जैसे ही थोड़ा कम हुआ पुलिया बह गई. इसके चलते भैसाहि पंचायत और मुग्राहां पंचायत का रास्ता बंद हो गया है. लोग इसी रास्ते से नेशनल हाईवे 28 तक जाते हैं.

यह भी पढ़ें- Bihar Panchayat Elections 2021: आज से दूसरे चरण का नामांकन शुरू, पढ़ें पूरी डीटेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.