गोपालगंजः कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने में स्वास्थ्यकर्मी, डॉक्टर, पुलिसकर्मी सहित मीडियाकर्मी की भी भूमिका अहम है. ये सभी अपनी जान जोखिम में डाल कर दिन-रात काम कर रहे हैं. इन कोरोना फाइटरों को न्यायायिक सेवा से जुड़े लोग हर संभव मदद करने में जुट गए हैं. जिले के न्यायधीश ने ड्यूटी में तैनात, स्वास्थ कर्मी, पुलिसकर्मियों सहित क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों मे फल और नाश्ता का वितरण कर रहे हैं.
कोरोना फाइटरों के बीच सामग्री वितरण के बाद न्यायाधीश अंबिका प्रसाद चौधरी ने बताया कि कर्मियों को साफ पानी पीने के लिए नहीं मिल पा रहा है. इसके लिए जिलाधिकारी से बात करगें. इस दौरान क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर फैली गंदगी देख नाराजगी जताई. न्यायाधीश अंबिका प्रसाद चौधरी के मुताबिक कई जगहों पर सेनेटाइज करने के लिए अंचल अधिकारी से अनुरोध किया गया है.
कोरोना फाइटरों को करेंगे हरसंभव मदद
न्यायाधीश अंबिका प्रसाद चौधरी ने मीडिया को बताया कि कोरोना फाइटरों की हर संभव मदद करेंगे. उनकी समस्याओं का निवारण कराना हमारा कर्तव्य है. जिला विधिक सेवा के माध्यम से इन फाइटरों के बीच नाश्ता के साथ फल बांटी गई है. ताकि इन लोगों का स्वास्थ्य ठीक रह सके.