गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) में विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपछाप का रहने वाला एक युवक लापता हो गया है. वह अपनी प्रेमिका प्रियंका (बदला हुआ नाम) के बुलावे पर मिलने गया था. उसके बाद से वह लापता है. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया. अब उसकी तलाश के लिए छपरा से डॉग स्क्वायड व मुजफ्फरपुर से फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है.
ये भी पढ़ें: फेसबुक पर CM नीतीश, ललन और उपेन्द्र कुशवाहा के खिलाफ अभद्र पोस्ट, JDU नेता ने दर्ज कराई FIR
बताया जाता है कि रुपछाप गांव निवासी भीखारी यादव के पुत्र प्रेम कुमार यादव का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लंबे समय से दोनों करीबी थी. युवक कहीं बाहर रहकर नौकरी करता था. घटना के दिन ही अपने घर लौटा था. उस दिन उसकी प्रेमिका का फोन आया और उसे मिलने के लिए बुलाया. प्रेमिका के बुलाने पर वह मिलने पहुंचा लेकिन वह घर नहीं लौटा. इधर, प्रेमी की बहन को फोन कर प्रेमिका ने बताया कि उसके पिता और चाचा ने प्रेम को पकड़ लिया है. उससे मारपीट की जा रही है.
इसके बाद प्रेम की बहन ने इसके बारे में अपने घर वालों को इसकी जानकारी दी. तत्काल पुलिस को सूचना दी गयी. ग्रामीणों व पुलिस के साथ युवक के परिजन युवती के घर पहुंचे लेकिन वहां बताया गया कि वह यहां आया ही नहीं था. इसके बाद पुलिस प्रेमिका की दादी और चाची को हिरासत में कर थाने लौट आयी. साथ ही लापता युवक की तलाश शुरू हुई. अनहोनी की आशंका से सहमे युवक के परिजनों ने थाने में नामजद लोगों पर अपहरण का मामला दर्ज कराया.
साथ ही उसकी हत्या कर शव को गायब करने की भी आशंका जतायी. फिलहाल पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. युवक के बरामदगी के लिए छपरा से डॉग स्क्वायड व मुजफ्फरपुर से फोरेंसिक की टीम को बुलाया गया है. फोरेंसिक जांच टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर नमूना एकत्रित किया. डॉग स्क्वायड की टीम जांच करते हुए कुत्ते की निशानदेही पर करीब 5 किलोमीटर गन्ने के खेतों से होते हुए गंडक नदी के पास पहुंची.
आशंका जतायी जा रही है कि युवक की हत्या कर लाश को गंडक नदी में फेंक दिया गया है. युवक की हर संभव तलाश की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. इस संबंध में सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि प्रेम प्रसंग के मामले में युवक को गायब करने का मामला है. दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है. युवक की बरामदगी का प्रयास पुलिस कर रही है. घटना के लगभग दो दिन बाद भी युवक की बरामदगी नहीं होने से परिवार के लोग सशंकित हैं. उन्हें किसी अनहोनी की आशंका सता रही है.