ETV Bharat / state

थावे महोत्सव के समापन कार्यक्रम में उदित नारायण ने अपने सुरों से बांधा समां, मंत्रमुग्ध हुए दर्शक - Udit Narayan attended Thawe Mahotsav

दो दिवसीय थावे महोत्सव के मौके 10 अप्रैल को गोपालगंज के सुप्रसिद्व मां थावे भवानी के दरबार में उपमुख्यमंत्री रेणु देवी समेत अन्य मंत्रियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. दो दिवसीय कार्यक्रम का कल यानी सोमवार को समापन हुआ. अंतिम दिन कई सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित (Cultural Program On Occasion of Thawe Mahotsav) हुआ. समापन कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण शामिल हुए. उन्होंने अपने गानों से बिहारवासियों को खुब झुमाया. दर्शकों ने भी गाना पर जमकर थिरके. पढ़ें पूरी खबर..

Thawe Mahotsav in gopalganj
Singer Udit Narayan
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 2:11 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के सुप्रसिद्ध मां थावे भवानी के दरवार में चल रहे दो दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम थावे महोत्सव का समापन हुआ. इस दौरान हास्य कवियों और गायकों ने दर्शकों के दिलो में जोश और उमंग भर दी. जिससे पूरा कार्यक्रम स्थल भीड़ से खचाखच भरी रही रही. बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण (Bollywood singer Udit Narayan) द्वारा गाये गए हर मधुर गानों पर दर्शकों के तालियों की गडगडाहट से पूरा माहौल गुंज उठा. वहीं हास्य कवियों द्वारा छोड़े गए व्यंगात्मक बाण ने सब को हसने पर मजबूर कर दिया.

यह भी पढ़ें - VIDEO: ताराचंडी महोत्सव में भोजपुरी गायिका कल्पना के गीत सुन खूब झूमे लोग

दरअसल, हर साल की भांति इस वर्ष भी नवरात्र के अवसर पर थावे महोत्सव का आयोजन होता रहा है. हलांकि पिछले दो वर्षों से कोरोना संक्रमण के कारण इस पर पाबंदी लगाई गई थी. लेकिन स्थिति सामान्य होने के बाद एक बार फिर थावे महोत्सव की शुरुआत हुई. पहले दिन जहां सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा और विभिन्न कलाकारों द्वारा गायन और नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम का जोरदार आगाज किया. वहीं दूसरे दिन देर रात तक चले इस रंगारंग कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण ने अपने मधुर गानों से समा बांध दी.

यह भी पढ़ें - बिहार दिवस 2022: समापन कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर सुखविंदर सिंह ने बांधा समां, सुरीली आवाज सुनकर झूम उठे दर्शक

बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण स्टेज पर चढ़ते ही 'पापा कहते है बड़ा नाम करेगा' के गानों से स्टेज पर कदम रखा. जिसके स्वागत में दर्शकों ने जोरदार तालियों से स्वागत किया. इसके बाद मधुर गानों का सिलसिले चलता रहा. शारदा सिन्हा ने महोत्सव के पहले दिन वंदना, झूमर और छठ गीत गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बताया जाता है कि पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से थावे महोत्सव की शुरुआत 2012 में की गई थी.

यह भी पढ़ें - जहानाबाद में मनाया गया वाणावर महोत्सव, लघु सिंचाई मंत्री बोले- पर्यटनस्थल के रूप में होगा विकसित

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के सुप्रसिद्ध मां थावे भवानी के दरवार में चल रहे दो दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम थावे महोत्सव का समापन हुआ. इस दौरान हास्य कवियों और गायकों ने दर्शकों के दिलो में जोश और उमंग भर दी. जिससे पूरा कार्यक्रम स्थल भीड़ से खचाखच भरी रही रही. बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण (Bollywood singer Udit Narayan) द्वारा गाये गए हर मधुर गानों पर दर्शकों के तालियों की गडगडाहट से पूरा माहौल गुंज उठा. वहीं हास्य कवियों द्वारा छोड़े गए व्यंगात्मक बाण ने सब को हसने पर मजबूर कर दिया.

यह भी पढ़ें - VIDEO: ताराचंडी महोत्सव में भोजपुरी गायिका कल्पना के गीत सुन खूब झूमे लोग

दरअसल, हर साल की भांति इस वर्ष भी नवरात्र के अवसर पर थावे महोत्सव का आयोजन होता रहा है. हलांकि पिछले दो वर्षों से कोरोना संक्रमण के कारण इस पर पाबंदी लगाई गई थी. लेकिन स्थिति सामान्य होने के बाद एक बार फिर थावे महोत्सव की शुरुआत हुई. पहले दिन जहां सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा और विभिन्न कलाकारों द्वारा गायन और नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम का जोरदार आगाज किया. वहीं दूसरे दिन देर रात तक चले इस रंगारंग कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण ने अपने मधुर गानों से समा बांध दी.

यह भी पढ़ें - बिहार दिवस 2022: समापन कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर सुखविंदर सिंह ने बांधा समां, सुरीली आवाज सुनकर झूम उठे दर्शक

बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण स्टेज पर चढ़ते ही 'पापा कहते है बड़ा नाम करेगा' के गानों से स्टेज पर कदम रखा. जिसके स्वागत में दर्शकों ने जोरदार तालियों से स्वागत किया. इसके बाद मधुर गानों का सिलसिले चलता रहा. शारदा सिन्हा ने महोत्सव के पहले दिन वंदना, झूमर और छठ गीत गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बताया जाता है कि पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से थावे महोत्सव की शुरुआत 2012 में की गई थी.

यह भी पढ़ें - जहानाबाद में मनाया गया वाणावर महोत्सव, लघु सिंचाई मंत्री बोले- पर्यटनस्थल के रूप में होगा विकसित

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.