हैदराबाद: भारत समेत दुनियाभर की टेक कम्यूनिटी में रोज कुछ न कुछ नया होता रहता है. हर रोज टेक, साइंस, ऑटो के क्षेत्र से बड़ी ख़बरें आती हैं. हम अपने इस आर्टिकल में आपको आज यानी 16 जनवरी 2025 के कुछ बड़े टेक न्यूज़ के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आज की सबसे बड़ी हाइलाइट्स रही हैं.
SpaDeX मिशन में हुई सफल डॉकिंग
आज के दिन की सबसे बड़ी और पहली साइंस-टेक न्यूज़ यही थी कि इसरो के एक बेहद खास मिशन सेपेडेक्स ने अंतरिक्ष में सैटेलाइट्स की सफलतापूर्वक डॉकिंग कर ली. इसरो ने 30 दिसंबर 2024 को SpaDEx (The Space Docking Experiment) मिशन को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया था. इस मिशन में PSLV-C60 रॉकेट ने दो छोटे सैटेलाइट्स, SDX01 यानी चेज़र और SDX02 यानी टारगेट के साथ 24 अन्य पेलोड्स को लेकर उड़ा था. अंतरिक्ष में चेज़र को टारगेट के साथ मिलकर 7 सितंबर को ही डॉकिंग करनी थी, लेकिन यह आज संभव हो पाया. भारत अंतरिक्ष में दो सैटेलाइट्स की सफलतापूर्वक डॉकिंग करने वाला दुनिया का सिर्फ चौथा देश बना है. इस ख़बर को विस्तार से पढ़ने के लिए आप इस लिंक को क्लिक कर सकते हैं.
BGMI 3.6 Update हुआ रिलीज
गेमर्स के शौकीनों के लिए भी आज एक बड़ी ख़बर आई. क्राफ्टन ने भारत के सबसे लोकप्रिय बैटल रोयाल गेम्स में से एक बीजीएमआई के लेटेस्ट अपडेट को जारी किया. गेमर्स एंड्रॉयड डिवाइस में गूगल प्ले स्टोर से इस नए अपडेट को डाउनलोड कर सकते हैं. नए अपडेट के जरिए बीजीएमआई में एक्वा ड्रैगन, ऑटोमैटिक कार ड्राइविंग, फ्लोटिंग आईलैंड जैसे कई खास फीचर्स को शामिल किया गया है. अगर आप बीजीएमआई में तमाम मुख्य फीचर्स को जानना चाहते हैं तो इस लिंक को क्लिक कर सकते हैं.
सैमसंग के फोल्डेबल फोन पर ऑफर्स
सैमसंग ने आज अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के लिए फेस्टिव डील्स का ऐलान किया है. इस सेल के तहत Samsung Galaxy Z Fold 6 को 1,64,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर 15,000 रुपये के इंस्टेंट कैशबैक के साथ खरीदा जा सकता है. इसके अलावा यूज़र्स इस फोन को 24 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई के साथ भी खरीद सकते हैं और इसके लिए उन्हें हर महीने 4,167 रुपये देने होंगे. इसके अलावा Samsung Galaxy Z Flip 6 पर भी 20,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक और 2,500 रुपये प्रति महीने की 24 महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई का ऑफर दिया जा रहा है.
Realme 14 Pro सीरीज लॉन्च
रियलमी ने आज भारत में अपनी नई फोन सीरीज को लॉन्च किया. इस सीरीज में दो फोन लॉन्च किए गए हैं, जिनके नाम Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ है. इन दोनों फोन में 6000mAh की बैटरी और IP66+IP68+IP69 रेटिंग समेत कई खास फीचर्स दिए गए हैं. Realme 14 Pro की कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है और Realme 14 Pro+ की कीमत 29,999 रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने इन दो फोन्स के साथ Realme Buds Wireless 5 ANC ईयरबड्स भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1,799 रुपये है.
Acer ने लॉन्च की नई टीवी सीरीज
Acer ने Aspire और Swift सीरीज की टीवी को लॉन्च किया है, जो 2160 x 3840 रेजॉल्यूशन, स्लिक बेज़ल-लेस डिजाइन और 1.07 बिलियन शेड्स के साथ वाइब्रेंट कलर सपोर्ट करता है. ये गूगल टीवी सॉफ्टवेयर पर चलने वाले 4K Smart TVs हैं. इस टीवी को 32 इंच, 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच के वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. एसर की Aspire सीरीज की टीवी में शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए Dolby Audio फीचर दिया गया है, जबकि Swift सीरीज की टीवी के लिए कंपनी ने Dolby Atmos सपोर्ट वाला ऑडियो सिस्टम दिया है. इस नई टीवी सीरीज में टीवी की कीमत 11,299 रुपये से शुरू होती है और इसे अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है.
इसरो के लिए तीसरे लॉन्च पैड को मिली मंजूरी
आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में यूनियन कैबिनेट ने आज आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित इसरो के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र में तीसरे लॉन्च पैड (TLP) को मंजूरी दे दी है. इसके लिए कुल 3984.86 करोड़ रुपये की जरूरत है. थर्ड लॉन्च पैड यानी TLP को 48 महीने या 4 साल के अंदर स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है. यह परियोजना भारत के अंतरिक्ष सिस्टम को मजबूत करेगी. इसके पूरा होने के बाद पहले की तुलना में ज्यादा रॉकेट लॉन्च किए जा सकेंगे. इसके अलावा देश में ह्यूमन स्पेसफ्लाइट और स्पेस को एक्सप्लोर करने वाले मिशन्स की संख्या बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें: