गोपालगंजः जिले के यादवपुर थाना क्षेत्र के मेहंदिया गांव के पास गंडक नदी में एक नाव हादसा हो गया. नाव पर लगभग दर्जन भर लोग सवार थे. जो घटना के बाद नदी में डूब गए. स्थानीय लोगों की मदद से 4 लोगों को सुरक्षित निकाला गया, जबकि एक महिला का शव बरामद हुआ और करीब आधा दर्जन लोग अब भी लापता हैं.
नदी पार कर खेती करने जा रहे थे लोग
घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि नाव सवार रोज की तरह आज भी नदी पार कर खेती करने जा रहे थे. नाव खुलने के कुछ ही देर बात अचानक डूबने लगी और देखते ही देखते मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से चार लोगों को निकाला गया, जबकि एक महिला का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान कोटवा निवासी विक्रमा सिंह की पत्नी उषा देवी के रूप में हुई है.
लापता की तलाश जारी
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी प्रशासन को दी, जिसके बाद से एसडीपीओ नरेश पासवान और एसडीएम उपेन्द्र पाल मौके पर पहुंचकर हालत पर नजर बनाए हुए हैं. मुजफ्फरपुर से एसडीआरएफ के टीम बुलाई गई है. लापता लोगों की तालाश जारी है.