ETV Bharat / state

गोपालगंजः गंडक नदी में नाव पलटने से 1 की मौत, आधा दर्जन लोग लापता - गंडक नदी में नाव हादसा

मेहंदिया गांव के पास गंडक नदी में नाव पटलने से दर्जन भर लोग डूब गए. स्थानीय लोगों की मदद से 4 लोगों को बचाया जा सका है, जबकि एक महिला का शव बरामद हुआ और करीब आधा दर्जन लोग अब भी लापता हैं.

gopalganj
gopalganj
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 3:17 PM IST

गोपालगंजः जिले के यादवपुर थाना क्षेत्र के मेहंदिया गांव के पास गंडक नदी में एक नाव हादसा हो गया. नाव पर लगभग दर्जन भर लोग सवार थे. जो घटना के बाद नदी में डूब गए. स्थानीय लोगों की मदद से 4 लोगों को सुरक्षित निकाला गया, जबकि एक महिला का शव बरामद हुआ और करीब आधा दर्जन लोग अब भी लापता हैं.

नदी पार कर खेती करने जा रहे थे लोग
घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि नाव सवार रोज की तरह आज भी नदी पार कर खेती करने जा रहे थे. नाव खुलने के कुछ ही देर बात अचानक डूबने लगी और देखते ही देखते मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से चार लोगों को निकाला गया, जबकि एक महिला का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान कोटवा निवासी विक्रमा सिंह की पत्नी उषा देवी के रूप में हुई है.

पेश है रिपोर्ट

लापता की तलाश जारी
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी प्रशासन को दी, जिसके बाद से एसडीपीओ नरेश पासवान और एसडीएम उपेन्द्र पाल मौके पर पहुंचकर हालत पर नजर बनाए हुए हैं. मुजफ्फरपुर से एसडीआरएफ के टीम बुलाई गई है. लापता लोगों की तालाश जारी है.

गोपालगंजः जिले के यादवपुर थाना क्षेत्र के मेहंदिया गांव के पास गंडक नदी में एक नाव हादसा हो गया. नाव पर लगभग दर्जन भर लोग सवार थे. जो घटना के बाद नदी में डूब गए. स्थानीय लोगों की मदद से 4 लोगों को सुरक्षित निकाला गया, जबकि एक महिला का शव बरामद हुआ और करीब आधा दर्जन लोग अब भी लापता हैं.

नदी पार कर खेती करने जा रहे थे लोग
घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि नाव सवार रोज की तरह आज भी नदी पार कर खेती करने जा रहे थे. नाव खुलने के कुछ ही देर बात अचानक डूबने लगी और देखते ही देखते मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से चार लोगों को निकाला गया, जबकि एक महिला का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान कोटवा निवासी विक्रमा सिंह की पत्नी उषा देवी के रूप में हुई है.

पेश है रिपोर्ट

लापता की तलाश जारी
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी प्रशासन को दी, जिसके बाद से एसडीपीओ नरेश पासवान और एसडीएम उपेन्द्र पाल मौके पर पहुंचकर हालत पर नजर बनाए हुए हैं. मुजफ्फरपुर से एसडीआरएफ के टीम बुलाई गई है. लापता लोगों की तालाश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.