गोपालगंज: भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शहर के थाना चौक पर शहीदों को नमन किया. शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के पास कैंडल जलाकर चाइना बॉर्डर में शहीद हुए 20 जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान काफी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल हुए.
भारत और चीन सीमा के पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन की सेना के बीच हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए. जवानों की शहादत पर पूरे देश में श्रद्धांजलि दी जा रही है. वहीं, गोपालगंज में चीन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भाजयुमो ने शहीदों की याद में कैंडल जलाई.
भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से वीर शहीदों के आत्मा के शान्ति के लिए प्रार्थना की. इस दौरान भारत माता की जय के नारे भी लगे. जिला महासचिव रितेश कुमार सिंह ने कहा कि चीन की इस हरकत पर भारत को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए.