गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन (PM Modi Mother Heeraben Passed Away) पर शोक व्यक्त किया गया. नगर के रामजयपाल नगर में शुक्रवार को संध्या में भाजपा नेत्री व समाजसेविका चांदनी पांडेय के नेतृत्व में शोकसभा का आयोजन किया गया. सदर प्रखण्ड के चैनपट्टी गांव स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी की मां स्व हीराबेन की तस्वीर पर पुष्प और माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान भाजपा नेताओं ने उनके कृतित्व और व्यक्तित्व की चर्चा की.
ये भी पढ़ें- तस्वीरों में देखें पीएम मोदी और उनकी मां की बॉन्डिंग
मोदी जी की मां स्व हीराबेन से देशवासियों को था अनुराग: भाजपा बिहार प्रदेश के महामंत्री बेबी देवी मौर्य ने उनके श्रद्धाजंलि सभा में कहा कि वे महान माता थीं. जिन्होंने देश को महान सपूत दिया है. प्रदेश के उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की मां स्व हीराबेन से सभी देशवासियों को अनुराग था. भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता उनसे भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ था.
"स्वर्गीय हीराबेन देश की ऐसी जननी हैं. जिन्होंने देश को विश्व गुरु बनाने वाले सपूत नरेंद्र मोदी जी को जन्म दिया. भारत देश स्व हीराबेन का ऋणी रहेगा. विधान पार्षद राजीव कुमार गप्पू बाबू ने कहा कि गांव से लेकर देश स्तर तक का एक-एक कार्यकर्ता उनके निधन से बेहद दुखी है." :- ओमप्रकाश यादव, पूर्व सांसद सिवान
पीएम मोदी की मां का निधन : गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार को तड़के एक अस्पताल में निधन हो गया. वो 100 वर्ष की थीं. हीराबेन को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के चलते बुधवार को सुबह अहमदाबाद के 'यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर' में भर्ती कराया गया था. अस्पताल की ओर से जारी एक बुलेटिन में हीराबेन के निधन की जानकारी साझा की गई. अस्पताल ने अपने बुलेटिन में बताया कि हीराबेन मोदी का यू एन मेहता हार्ट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान 30 दिसंबर 2022 को तड़के करीब साढ़े तीन बजे निधन हो गया.