गोपालगंज: बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसको लेकर प्रदेश में सियासत तेज है. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथलेश तिवारी सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए के केंद्र सरकार की ओर से किए गए कार्यों को गिनाया.
दरअसल, प्रदेश उपाध्यक्ष और बैकुंठपुर के भाजपा विधायक मिथलेश तिवारी ने कहा कि आरा के रमना मैदान में जब पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए एक बड़े पैकेज की घोषणा पिछले चुनाव के दौरान की थी तो उस समय लोगों ने उपहास और बड़ा मजाक उड़ाया था. उसी 125 करोड़ के पैकेज की देन है कि सूबे में हाईवे, बिजली, स्वास्थ्य के पेट्रोलियम व्यवस्था, रेलवे के साथ-साथ लोग आत्मनिर्भर हुए.
गिनवाई मोदी सरकार की उपलब्धियां
मिथलेश तिवारी ने कहा कि 2014 में जब पहली बार पीएम बने तो पांच वर्षो में उन्होंने घर घर बिजली पहुंचाने का काम किया. अपने दूसरे कार्यकाल में उन्होंने किसानों के सिंचाई की समस्या के समाधान के लिए जगह-जगह कृषि फीडर बनाकर खेतों में बिजली पहुंचाई जा रही है. कृषि सम्मान योजना के तहत बिहार के 71.2 लाख किसान लाभान्वित हुए है. खाद्य, सिंचाई, पशु, मत्स्य एक लिए 3100 करोड़ रुपया उनके विकास में गति लाने के लिए दिया गया है. बिहार के समस्तीपुर के पूसा में स्थित राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा इस सरकार द्वारा दिया गया है.
मोदी सरकार ने किया सराहनीय कार्य
मौके पर मिथलेश तिवारी ने कहा कि यह बिहार के लिए गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि देश के 90 करोड़ जनता को मोदी जी इस कोरोना काल में घर बैठाकर खिला रहे हैं. उनके नेतृत्व में देश विश्व गुरु बनने की तैयारी में है. उन्होंने कहा कि आज तक कोई सरकार श्मशानघाट बैकुंठधाम या कोई शव दाह गृह बनाने की पहल किसी सरकार ने नहीं की. अगर इसे बनाने कि किसी ने शुरुआत की तो वह मोदी सरकार ने की. आगे उन्होंने कहा कि जल्द ही सूबे कई बड़े शहरों में पाइप लाइन से गैस पहुंचाने का कार्य शुरू हो गया है. स्किल डवलपमेंट पर भी सरकार की ओर से बड़े पैमाने पर खर्च किया जा रहा है.