गोपालगंजः मांझागढ़ थाना क्षेत्र के इमिलिया गांव में बीजेपी नेता के बेटे ने लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा मामले की जांच में जुट गई है.
बीजेपी नेता के बेटे ने की आत्महत्या
दरअसल इमिलिया गांव निवासी बीजेपी नेता ओमप्रकाश सिंह का पुत्र 19 वर्षीय कुणाल सिंह कोटा में रहकर मेडिकल की तैयारी करता था. लॉकडाउन में वह घर आया था. परिजनों का कहना है कि युवक राइफल के साथ सेल्फी ले रहा था, तभी रायफल का एस्टिगर दब जाने के कारण गोली सीधे उसके गर्दन में लग गई. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी अवस्था में परिजनों ने तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया.
परिवार में होता था विवाद
हालांकि सूत्रों की मानें तो युवक परिवारिक कलह से परेशान था. आये दिन घर में विवाद होता था और गुरुवार को एक बार फिर उसका परिवार में विवाद हो गया था. इससे आक्रोशित युवक ने कमरे में जाकर अपने पिता की लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मार ली.