गोपालगंज: सिधवलिया (Sidhwalia Block ) स्थित भारत शुगर मिल (Bharat Sugar Mill) में इथनॉल प्लांट (Gopalganj Ethanol Plant) की शुरुआत से बेरोजगारों के साथ ही किसानों को भी काफी फायदा होगा. मिल की वित्तीय स्थिति में सुधार आने से गन्ने के भुगतान में आने वाली दिक्कतों के कम होने की संभावना हो जाएगी. शुगर मिल में करीब 150 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इथेनाल प्लांट जल्द ही चालू हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- बिहार में लगेंगी 17 एथेनॉल फैक्ट्रियां, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार- शाहनवाज हुसैन
मिल के जीएम शशि केडिया ने बताया कि निर्माण कार्य जनवरी 2021 से शुरू की गई थी. इसे पूरा करने के लिए 15 महीने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन अतिवृष्टि व बाढ़ के कारण कुछ ज्यादा समय लग गया, नहीं तो अब तक कार्य पूरा हो गया होता.
यह भी पढ़ें- सरकार ने ठाना है, पूरे राज्य में उद्योग लगाना है: शाहनवाज हुसैन
"इसका शुभारंभ दिसंबर माह में कर दिया जाएगा. कोशिश रहेगी कि इसका उदघाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कराया जाए. इसमें करीब 75 हजार लीटर इथनॉल का उत्पादन हर दिन किया जाएगा. जिसे सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक विभिन्न तेल कंपनियों को भेजा जाएगा. शुगर मिल से निकल रहा शीरा फिलहाल डिस्टलरी, केमिकल प्लांट व ओपन मार्केट में बिक रहा था. प्लांट चालू हो जाने के बाद मिल की आमदन बढ़ेगी. आर्थिक मंदी के चलते पेमेंट को लेकर आने वाली दिक्कतों में सुधार होगा."- शशि केडिया, जीएम, भारत शुगर मिल
ये भी पढ़ें: बिहार में उद्योग के लिए अच्छा और अनुकूल माहौल: शाहनवाज हुसैन
क्या होता है इथनॉल: इथनॉल मिलाने पर पेट्रोल की ज्वलनशीलता बनी रहती है. आक्टेन वैल्यू 2.5 प्रतिशत तथा आक्सीजन की क्षमता तीन प्रतिशत बढ़ जाती है. इससे पेट्रोल, इंजन में 100 प्रतिशत जलता है और इससे निकलने वाला धुआं भी कम प्रदूषण करता है. जानकारी के मुताबिक भारत में पेट्रोल में 10 प्रतिशत एथेनॉल मिलाने की अनुमति है. लेकिन अभी तक पांच प्रतिशत ही मिलाया जा रहा है. क्योंकि इसका उत्पादन कम है. इसके उत्पादन को बढ़ाने के लिए भारत सरकार ने शुगर मिलों में प्लांट लगाए जाने की योजना को धरातल पर उतारा है.
केंद्र सरकार की योजना के अनुरूप भारत शुगर मिल में इथनॉल प्रोडक्शन प्लांट बनकर तैयार हो चुका है. मिल का पेराई सीजन शुरू होने के बाद इस प्लांट को चलाया जाएगा. प्लांट के चलने से किसानों को भी फायदा होगा. एक नया उद्योग जिले को मिलेगा. इससे रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे और देश को विदेशी मुद्रा की भी बचत होगी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP