ETV Bharat / state

गोपालगंज में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर हमला, BDO सहित कई पुलिसकर्मी जख्मी - फुलवरिया थाना क्षेत्र

गोपालगंज में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर हमला (Attack on police team in gopalganj) हुआ है, इस घटना में बीडीओ सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं, सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर हमला
अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर हमला
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 6:30 AM IST

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र (Phulwaria police station) के बलभद्र परसा गांव में शुक्रवार की देर शाम अतिक्रमण हटाने (Encroachment removal abhiyan in gopalganj) गई पुलिस टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला बोल दिया. हमले में फुलवरिया के बीडीओ अजीत कुमार रौशन के साथ-साथ श्रीपुर ओपी में पदस्थापित दारोगा प्रमोद कुमार सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. इस दौरान हमलावरों में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ेंः गोपालगंज में बदमाशों ने बीडीसी पति को मारी गोली, फायरिंग में ड्राइवर भी जख्मी

कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायलः घटना में जख्मी बीडीओ और पुलिसकर्मियों को आनन-फानन में रेफरल अस्पताल फुलवरिया में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटवाने के लिए टीम बलभद्र परसा गांव गई हुई थी. इसी दौरान टीम पर हमला कर दिया गया. इस हमले में बीडीओ अजीत कुमार रौशन व श्रीपुर के दारोगा प्रमोद सिंह को हल्की चोटें आई हैं, जबकि अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हैं.

गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज ः घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हमला करने वालों में से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बलभद्र परसा गांव निवासी बालदेव मांझी के रूप में की गई है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर अन्य आरोपियों के गिरफ़्तारी के लिए छपेमारी कर रही है.

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र (Phulwaria police station) के बलभद्र परसा गांव में शुक्रवार की देर शाम अतिक्रमण हटाने (Encroachment removal abhiyan in gopalganj) गई पुलिस टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला बोल दिया. हमले में फुलवरिया के बीडीओ अजीत कुमार रौशन के साथ-साथ श्रीपुर ओपी में पदस्थापित दारोगा प्रमोद कुमार सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. इस दौरान हमलावरों में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ेंः गोपालगंज में बदमाशों ने बीडीसी पति को मारी गोली, फायरिंग में ड्राइवर भी जख्मी

कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायलः घटना में जख्मी बीडीओ और पुलिसकर्मियों को आनन-फानन में रेफरल अस्पताल फुलवरिया में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटवाने के लिए टीम बलभद्र परसा गांव गई हुई थी. इसी दौरान टीम पर हमला कर दिया गया. इस हमले में बीडीओ अजीत कुमार रौशन व श्रीपुर के दारोगा प्रमोद सिंह को हल्की चोटें आई हैं, जबकि अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हैं.

गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज ः घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हमला करने वालों में से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बलभद्र परसा गांव निवासी बालदेव मांझी के रूप में की गई है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर अन्य आरोपियों के गिरफ़्तारी के लिए छपेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.