गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज ( Gopalganj ) जिले के मोहम्मदपुर थाने में तैनात एक एएसआई ( ASI ) की करंट लगने से मौत हो गई. वहीं मृतक एएसआई के शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां से पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में सलामी देकर शव परिजनों को सौंप दी.
जानकारी के अनुसार, सिवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र के मुराकर्मवार गांव निवासी उजागर राम के ASI पुत्र विनोद राम सुबह-सुबह नहाने के लिए थाना के छत पर गए थे. जैसे ही उन्होंने नहाने के लिए नल चालू किया, वैसे ही नल में प्रवाहित हो रही विद्युत धारा के चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज: दुकान के किराया को लेकर मकान मालिक ने दुकानदार को चाकू गोदकर किया घायल
काफी देर बाद जब थाना के अन्य साथी मौके पर पहुंचे, तब उनके शव को देख तत्काल इसकी सूचना अपने वरीय अधिकारियों को दी. और शव को सदर अस्पताल भेज दिया. सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे पुलिस कप्तान आनंद कुमार ने मामले की जानकारी ली और शव के पोस्टमार्टम के लिए एक मेडिकल टीम गठित की.
ये भी पढ़ें- विदेशी लिंक! गोपालगंज में मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, अमेरिकी डॉलर और नेपाली करेंसी भी बरामद
बताया जाता है कि मृतक का दो माह पहले मोहम्मदपुर थाना में पोस्टिंग हुई थी. मृतक के दो पुत्र दीपांशु ( 5 ) और प्रियांशु ( 9 ) हैं, जिनके सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया है. वहीं पत्नी सीमा और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.