ETV Bharat / state

गोपालगंज नगर थाना परिसर के बाथरूम में मिला ASI का शव, हार्ट अटैक से मौत की आशंका

गोपालगंज नगर थाना परिसर के बाथरूम में एएसआई का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है. हादसे के समय एएसआई स्नान करने बाथरूम गए थे. एएसआई थाने में मुंशी का काम करते थे. शव का पोस्टमार्टम कराकर नगर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Ranjeet Singh, ASI
Ranjeet Singh, ASI
author img

By

Published : Jan 22, 2022, 9:02 PM IST

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज नगर थाना परिसर में मुंशी के रूप में तैनात एएसआई की संदिग्ध हालत में मौत (ASI Died in Suspicious Condition In Gopalganj) हो गई. एएसआई का शव थाना परिसर के बाथरूम में मिला. थाना परिसर में एएसआई का शव मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. खबर मिलते ही गोपालगंज एसपी आनंद कुमार ने सदर अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. एएसआई के परिजन भी सूचना के बाद गोपालगंज पहुंचे.


ये भी पढ़ें-UP Election 2022 : JDU ने जारी की 26 उम्मीदवारों की सूची, पढ़ें किसे कहां से मिला टिकट

सदर अस्पताल परिसर में एसपी आनंद कुमार ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. हार्ट अटैक से एएसआई की मौत की आशंका जतायी जा रही है. आगे जांच में स्थिति स्पष्ट होगी. एएसआई भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी कमला सिंह के पुत्र रंजीत सिंह बताये जा रहे हैं. गोपालगंज नगर थाना के पुलिसकर्मियों ने बताया कि रंजीत सिंह बीते दो साल से मुंशी का काम कर रहे थे.

पुलिसकर्मियों ने आगे बताया कि रंजीत सिंह शनिवार सुबह थाना परिसर स्थित अपने कमरे में स्नान करने गये थे, इसी दौरान उनकी मौत हो गयी. शाम को जब रंजीत सिंह अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे तो साथी पुलिसकर्मी कमरे पर पहुंचे, जहां दरवाजा अंदर से बंद था.

किसी अनहोनी की आशंका के बीच दरवाजा तोड़ा गया, तो बाथरूम में उनका शव पड़ा हुआ मिला. नगर थाने के इंस्पेक्टर ललन कुमार ने तत्काल हादसे की जानकारी एसपी और मृतक एएसआई के परिजनों को दी. एसपी आनंद कुमार, एसडीपीओ संजीव कुमार समेत अन्य अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें-यूपी में योगी Vs नीतीश : जेडीयू-बीजेपी में नहीं बनी बात, अब योगी के खिलाफ प्रचार करेंगे CM नीतीश

ये भी पढ़ें-पटना एयरपोर्ट पर कोहरे का असर, कई विमानों के परिचालन में विलंब.. 4 फ्लाइट्स रद्द
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज नगर थाना परिसर में मुंशी के रूप में तैनात एएसआई की संदिग्ध हालत में मौत (ASI Died in Suspicious Condition In Gopalganj) हो गई. एएसआई का शव थाना परिसर के बाथरूम में मिला. थाना परिसर में एएसआई का शव मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. खबर मिलते ही गोपालगंज एसपी आनंद कुमार ने सदर अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. एएसआई के परिजन भी सूचना के बाद गोपालगंज पहुंचे.


ये भी पढ़ें-UP Election 2022 : JDU ने जारी की 26 उम्मीदवारों की सूची, पढ़ें किसे कहां से मिला टिकट

सदर अस्पताल परिसर में एसपी आनंद कुमार ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. हार्ट अटैक से एएसआई की मौत की आशंका जतायी जा रही है. आगे जांच में स्थिति स्पष्ट होगी. एएसआई भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी कमला सिंह के पुत्र रंजीत सिंह बताये जा रहे हैं. गोपालगंज नगर थाना के पुलिसकर्मियों ने बताया कि रंजीत सिंह बीते दो साल से मुंशी का काम कर रहे थे.

पुलिसकर्मियों ने आगे बताया कि रंजीत सिंह शनिवार सुबह थाना परिसर स्थित अपने कमरे में स्नान करने गये थे, इसी दौरान उनकी मौत हो गयी. शाम को जब रंजीत सिंह अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे तो साथी पुलिसकर्मी कमरे पर पहुंचे, जहां दरवाजा अंदर से बंद था.

किसी अनहोनी की आशंका के बीच दरवाजा तोड़ा गया, तो बाथरूम में उनका शव पड़ा हुआ मिला. नगर थाने के इंस्पेक्टर ललन कुमार ने तत्काल हादसे की जानकारी एसपी और मृतक एएसआई के परिजनों को दी. एसपी आनंद कुमार, एसडीपीओ संजीव कुमार समेत अन्य अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें-यूपी में योगी Vs नीतीश : जेडीयू-बीजेपी में नहीं बनी बात, अब योगी के खिलाफ प्रचार करेंगे CM नीतीश

ये भी पढ़ें-पटना एयरपोर्ट पर कोहरे का असर, कई विमानों के परिचालन में विलंब.. 4 फ्लाइट्स रद्द
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.