ETV Bharat / state

गोपालगंज में घड़ियाल की दहशत, गंडक नदी से भटककर नहर में पहुंचा 'शिकारी' - Alligator in Gopalganj

बिहार के गोपालगंज में गंडक नदी से भटककर आए घड़ियाल अब आम नहरों में भी नजर आने लगे (Alligator in Gopalganj ) हैं. ऐसा ही कुछ मामला फुलवरिया प्रखंड के माड़ीपुर नहर में देखने को मिला. नहर किनारे विशालकाय घड़ियाल आराम फरमा रहा था. घड़ियाल को देखे जाने के बाद स्थानीय लोगों में दहशत है. पढ़ें पूरी खबर-

गोपालगंज में घड़ियाल की दहशत
गोपालगंज में घड़ियाल की दहशत
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 11:43 AM IST

Updated : Sep 16, 2022, 3:47 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में एक विशालकाय घड़ियाल गंडक नदी से निकलकर नहर (Alligator in Madipur Canal) में पहुंच गया. फुलवरिया प्रखंड के माड़ीपुर नहर में घड़ियाल देखे जाने के बाद स्थानीय लोग दहशत में आ गए. सूचना पाकर अंचलाधिकारी समेत कई अफसर मौके पर पहुंचे और वन विभाग की टीम को सूचना दी. मौके पर विन विभाग के अधिकारी ने रेस्क्यू करने का काम शुरू कर दिया है. खबर मिलने तक घड़ियाल को नहीं पकड़ा जा सका है.

ये भी पढ़ें-VTR के तराई इलाकों में दिखे बाघ के पंजों के निशान, ग्रामीणों ने वन विभाग का दफ्तर घेरा

नहर में शिकारी: दरअसल, माड़ीपुर नहर में कुछ बच्चे स्नान कर रहे थे, तभी घड़ियाल की मौजूदगी का एहसास हुआ. लोगों ने उसे जब पानी की सतह पर देखा तो यकीन हो गया और लोग दहशत में आ गए. स्थानीय लोगों ने अफसरों को इसकी सूचना दी. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से विशालकाय घड़ियाल फुलवरिया नहर किनारे आता रहा है.

घड़ियाल को किनारे देखे जाने के बाद दहशत: गुरुवार की दोपहर में जब नहर में नहाने के गये लोगों ने घड़ियाल को पानी के बाहर आराम फरमाते देखा तो स्नान कर रहे युवकों के होश उड़ गए. नहर में नहाने पहुंचे सभी युवक दूसरे किनारे से होकर बाहर निकल गए. सूचना पाकर फुलवरिया प्रखंड के सीओ श्यामसुंदर राय पहुंकर स्थानीय लोगों से अपील करते हुए नहर में नहाने और नहर किनारे नहीं जाने की चेतावनी दी. वहीं घड़ियाल पर स्थानीय प्रशासन द्वारा नजर रखी जा रही है.

''बाल्मीकिनगर में हाल के दिनों में कई घड़ियालों को गंडक नदी में छोड़ा गया है. नदी से नहर में घड़ियाल भटकर पहुंच गया है, जिसे रेस्क्यू कर पकड़ने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है. शुक्रवार की सुबह में वन विभाग की ओर से घड़ियाल को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा सकता है''- श्यामसुंदर राय, अंचलाधिकारी

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में एक विशालकाय घड़ियाल गंडक नदी से निकलकर नहर (Alligator in Madipur Canal) में पहुंच गया. फुलवरिया प्रखंड के माड़ीपुर नहर में घड़ियाल देखे जाने के बाद स्थानीय लोग दहशत में आ गए. सूचना पाकर अंचलाधिकारी समेत कई अफसर मौके पर पहुंचे और वन विभाग की टीम को सूचना दी. मौके पर विन विभाग के अधिकारी ने रेस्क्यू करने का काम शुरू कर दिया है. खबर मिलने तक घड़ियाल को नहीं पकड़ा जा सका है.

ये भी पढ़ें-VTR के तराई इलाकों में दिखे बाघ के पंजों के निशान, ग्रामीणों ने वन विभाग का दफ्तर घेरा

नहर में शिकारी: दरअसल, माड़ीपुर नहर में कुछ बच्चे स्नान कर रहे थे, तभी घड़ियाल की मौजूदगी का एहसास हुआ. लोगों ने उसे जब पानी की सतह पर देखा तो यकीन हो गया और लोग दहशत में आ गए. स्थानीय लोगों ने अफसरों को इसकी सूचना दी. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से विशालकाय घड़ियाल फुलवरिया नहर किनारे आता रहा है.

घड़ियाल को किनारे देखे जाने के बाद दहशत: गुरुवार की दोपहर में जब नहर में नहाने के गये लोगों ने घड़ियाल को पानी के बाहर आराम फरमाते देखा तो स्नान कर रहे युवकों के होश उड़ गए. नहर में नहाने पहुंचे सभी युवक दूसरे किनारे से होकर बाहर निकल गए. सूचना पाकर फुलवरिया प्रखंड के सीओ श्यामसुंदर राय पहुंकर स्थानीय लोगों से अपील करते हुए नहर में नहाने और नहर किनारे नहीं जाने की चेतावनी दी. वहीं घड़ियाल पर स्थानीय प्रशासन द्वारा नजर रखी जा रही है.

''बाल्मीकिनगर में हाल के दिनों में कई घड़ियालों को गंडक नदी में छोड़ा गया है. नदी से नहर में घड़ियाल भटकर पहुंच गया है, जिसे रेस्क्यू कर पकड़ने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है. शुक्रवार की सुबह में वन विभाग की ओर से घड़ियाल को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा सकता है''- श्यामसुंदर राय, अंचलाधिकारी

Last Updated : Sep 16, 2022, 3:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.