गोपालगंज. कोरोना को लेकर खतरा अभी टला नहीं है. देश के कई हिस्सों में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है. ऐसे में अब बिहार के गोपालगंज में प्रशासन लोगों के बीच इसे लेकर एक बार फिर से जागरुकता कार्यक्रम पर जोर दे रहा है. वहीं प्रशासन को इसमें जिले के मस्जिदों का भी खूब सहयोग मिल रहा है. जिले के मस्जिदों में नमाज के दौरान ही लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक करने का काम भी किया जा रहा है. जिले के कुचायकोट व बैकुंठपुर प्रखण्ड में यूनीसेफ बीएमसी हिमांशु कुमार और मुकेश कुमार के सहयोग से मस्जिद में नमाज के दौरान मौलाना नमाज के समय ही आमलोगों को कोरोना से बचाव के लिए जरूरी शारीरिक दूरी, मास्क का उपयोग, साफ-सफाई रखने तथा अपनी बारी आने पर टीकाकरण कराने का संदेश दे रहे हैं.
यूनिसेफ द्वारा चलाया जा रहा है अभियान, मौलाना दे रहें हैं सहयोग
दरअसल देश के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण की एक नई लहर देखने को मिल रही है. ऐसे में बिहार में भी इसका खतरा महसूस हो रहा है. ऐसे में संक्रमण को दोबारा फैलने से रोकने के लिए हर एक आम व खास को मेहनत करनी होगी. जरा सी लापरवाही कई जिंदगियों के लिए भारी पड़ सकती है. ऐसे में हर किसी को जागरूक होने के सााि ही सतर्क रहने की जरूरत है. इसी को ध्यान में रखकर स्वास्थ्य विभाग ने जिले में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान को दोबारा से शुरू किया है. इसी अभियान को जिले के मस्जिदों के मौलानाओं का भी समर्थन मिल रहा है. मौलाना अपने समाज के लोगों को नमाज के वक्त कोविड-19 टीकाकरण तथा संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक करने का काम बखूबी कर रहे हैं.
ये भी पढ़े: पीएमसीएच में कोविड के आपात स्थिति से निपटने के लिए है पुख्ता तैयारी
इस बारे में जानकारी देते हुए यूनिसेफ के जिला समन्वयक रूबी कुमारी ने बताया कि मस्जिद में कोरोना को लेकर मौलानाओं के सहयोग से यह ऐलान करवाया गया हे कि कोरोना वायरस का खतरा अभी बरकरार है. इससे देश को बचाने के लिए सरकार की ओर से दिशा निर्देश जारी किया गए है. उसका पालन करना हम सभी का कर्तव्य है. उन्होंने बताया कि लोगों से कहा गया है कि वे खुद के साथ अपने परिवार वालों को इससे बचाने के लिए ज्यादा बाहर निकलने से बचे एवं भीड़ से दूर रहे. सर्दी खांसी व छींक होने पर रुमाल एवं मास्क का इस्तेमाल करें. अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोएं. घरों एवं आसपास के क्षेत्रों को साफ रखें. बाहर से आने वाले व्यक्ति पर निगरानी रखें एवं बीमारी होने का संदेह होने पर उसका इलाज कराएं एवं नाम पंजीकरण कराएं ताकि उसका बेहतर इलाज हो सके एवं और लोग बीमार न हो.
वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन जरूरी - कोरोना बीमारी से बचाने के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है, लेकिन भ्रम की वजह से कुछ लोग वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं, जबकि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. कोरोना वैक्सीन दो खुराक की है. पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाती है. दोनों डोज लेना जरूरी है.
ये भी पढ़े: गया जंक्शन पर अलर्ट: मुंबई मेल ट्रेन में पांच कोरोना संक्रमित पाए गए
वैक्सीन लेने के बाद भी लोगों को कोविड- 19 से बचाव के लिए जारी गाइड लाइन का पालन जारी रखना जरूरी है. क्योंकि, वैक्सीन लेने के तुरंत बाद ही कोविड- 19 का दौर खत्म नहीं होगा. इसलिए, एहतियात जारी रखना चाहिए. जिससे भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न नहीं हो और खुद के साथ पूरा समाज भी सुरक्षित रहे.