गोपालगंज: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) कानून को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम जुटी हुई है. इसी क्रम में गोपालगंज जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में विभिन्न कांडों में जब्त करीब 17 लाख रुपये की शराब नष्ट (Liquor Destroyed In Gopalganj) की. इस दौरान उत्पाद अधीक्षक भी मौजूद थे. शराब नष्ट करने की कार्रवाई का वीडियो रिकार्डिंग भी कराया गया.
यह भी पढ़ें: वैशाली में पाइप लदी ट्रक से निकली विदेशी शराब: तहखाने में थी 40 लाख की शराब, एक तस्कर गिरफ्तार
17 लाख की शराब पर चला बुलडोजर: जानकारी के मुताबिक कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग ने 31 कांडों में जब्त की गई देशी व विदेशी शराब को विनष्ट किया गया. विनष्टीकरण का कार्य उत्पाद अधीक्षक और प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट के मौजूदगी में की गई. कार्यवाही की वीडियो रिकार्डिंग भी करायी गयी. शराब को नष्ट करने के लिए बुलडोजर मंगाया गया था. जिसे शराब के ऊपर चलाकर कार्रवाई पूरी की गयी. करीब 1492 लीटर शराब नष्ट की गयी है.
यह भी पढ़ें: बांका में शराब कारोबारी को कोर्ट ने सुनाई 6 साल की सजा, 1 लाख का जुर्माना
शराब नष्ट करने का मिला था आदेश: उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि बलथरी चेक पोस्ट के किनारे एक खाली सड़क पर जब्त शराब के विनष्टीकरण का कार्य पूर्ण किया गया. शराब विनष्टीकरण के बारे में उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि समाहर्ता द्वारा प्राप्त आदेश के बाद विनष्टीकरण का कार्य किया गया है. उन्होंने बताया कि कुल 31 कांडों में जब्त की गयी करीब 15 से 17 लाख की शराब को नष्ट किया गया है. उत्पाद विभाग शराब के खिलाफ लागातार अभियान चला रही है.