गोपालगंज: जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट के पास एक स्कूल बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में बस में सवार करीब 50 बच्चे घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है.
बताया जाता है कि कुचायकोट के बिहार विकास विद्यालय के बस ड्राइवर रोज की तरह बच्चों को स्कूल ले जा रहा रहा था. तभी सामने से आ रही एक ट्रक ने बस में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोर की थी कि बस में सवार लगभग 50 बच्चे घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने घायल बच्चों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया.
अभिभावकों का स्कूल प्रशासन पर आरोप
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के अभिभावक मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि गलती बस ड्राइवर की भी थी. लापरवाह होकर बस चलाने के कारण दुर्घटना हुई है. अभिभावक ने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि इतनी बड़ी दुर्घटना होने के बाद भी अब तक स्कूल प्रशासन की तरफ से किसी ने जानकारी नहीं ली है.