गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में हत्या सहित कई संगीन मामलों में फरार आरोपी को मांझागढ थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मांझागढ़ थाना क्षेत्र के वृतिटोला गांव के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी रघुनाथ कुर्मी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्त कई कांडों में 20 वर्षों से फरार चल रहा था. उस पर लाल वारंट (स्थायी वारंट) जारी किया गया था. गिरफ्तार अभियुक्त मांझागढ़ थाना क्षेत्र के सुधा साह के टोला गांव निवासी स्व. राधाकिसुन प्रसाद का बेटा रघुनाथ कुर्मी उर्फ कल्लुआ है.
ये भी पढ़ेंः Gopalganj News: छापेमारी के दौरान युवक गिरफ्तार, घर से खोखा और गांजा बरामद
सिवान और गोपालगंज में दर्जनों मामले दर्ज: गिरफ्तारी के सन्दर्भ में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार रघुनाथ कुर्मी ने वर्ष 2000 में मांझागढ़ थाना क्षेत्र के वृतिटोला निवासी चैत महतो, मिश्री महतो एवं चैत महतो के बेटा बृजमंगल महतो की दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी थी. यह कुख्यात अपराधकर्मी लोहा सिंह के गैंग का सक्रिय सदस्य था. लोहा सिंह पूर्व में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था. इसके विरुद्ध गोपालगंज और सिवान में दर्जनों हत्या, लूट, फिरौती के लिए अपहरण, डकैती जैसे जघन्य अपराधिक मामले दर्ज हैं.
राज्य से बाहर पहचान छुपाकर रहा था आरोपीः कुख्यात अपराधकर्मी रघुनाथ कुर्मी उर्फ कल्लुआ काफी वर्षों से अपनी पहचान छुपाकर राज्य से बाहर रह रहा था. विगत कुछ समय से इसके बारे में सूचना मिल रही थी कि कभी-कभी छिपकर गोपालगंज आता जाता रहता है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में उक्त अपराधी के गिरफ्तारी के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया. प्राप्त आसूचना के आधार पर गठित एसआईटी ने स्थायी वारंटी अभियुक्त रघुनाथ कुर्मी उर्फ कल्लुआ को गिरफ्तार किया है.
"गिरफ्तार रघुनाथ कुर्मी ने वर्ष 2000 में मांझागढ़ थाना क्षेत्र के वृतिटोला निवासी चैत महतो, मिश्री महतो एवं चैत महतो के बेटा बृजमंगल महतो की दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी थी. यह कुख्यात अपराधकर्मी लोहा सिंह के गैंग का सक्रिय सदस्य था. इसके विरुद्ध गोपालगंज और सिवान में दर्जनों हत्या, लूट, फिरौती के लिए अपहरण, डकैती जैसे जघन्य अपराधिक मामले दर्ज हैं. कुख्यात अपराधकर्मी रघुनाथ कुर्मी उर्फ कल्लुआ काफी वर्षों से अपनी पहचान छुपाकर राज्य से बाहर रह रहा था"- स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज