गोपालगंजः कुचायकोट प्रखण्ड के अमवानकछेड़ गांव निवासी अवध किशोर साह के पुत्र अभिषेक ने इंटर आर्ट्स की परीक्षा में तीसरा स्थान पाकर जिले का नाम रोशन किया है. बेटे की सफलता पर मां-बाप फुले नहीं समा रहे हैं. घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में मिले कोरोना के 195 नए मरीज, कुल एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 1,115
परीक्षा में हासिल किये 460 अंक
दरअसल, अभिषेक ने इंटरमीडिएट परीक्षा के आर्ट्स विषय में 460 अंक लाकर पूरे बिहार में तीसरा स्थान हासिल किया है. अभिषेक के पिता अवध किशोर साह पंजाब के एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करते हैं. साधारण परिवार से आने वाले अभिषेक ने बताया कि 10वीं तक उसे कोई ट्यूशन नहीं मिली. खुद टयूशन पढ़ा कर वह खुद भी पढ़ाई करता है. अभिषेक ने बताया कि जैसे ही उसने अपना रिजल्ट देखा, सबसे पहले इसकी सूचना अपने पिता को दी. इसके बाद घरवालों को बताया.
इसे भी पढ़ेंःआज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर
यूपीएससी की तैयारी करना है लक्ष्य
अभिषेक ने बताया कि वह यूपीएससी की तैयारी करना चाहता है. उसने बताया कि वह रोज 15 से 16 घंटा पढ़ाई करता है. खाली समय में भी वह गांव के बच्चों को पढ़ाता है. मैट्रिक में 84 प्रतिशत अंक लाने के बावजूद जब आर्ट्स पढ़ना चाहा तो परिजनों ने ये कहते हुए साइंस पढ़ने का दबाव बनाया कि आर्ट्स में नामांकन लेना मतलब पढ़ाई छोड़ कुछ काम-धाम करना है. सबको दरकिनार करते हुए अभिषेक ने ठान लिया और इस मिथ्या को तोड़कर अपने आप को साबित किया.