गोपालगंज : बिहार में आम आदमी पार्टी (AAP) ने इन दिनों से अपने संगठन को मजबूत करने की कवायद में जुटी है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के बिहार प्रभारी व दिल्ली के विधायक संजीव झा इन दिनों राज्य में पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए दौरे पर हैं. इसकी शुरुआत उन्होंने गोपालगंज (Gopalganj) से की है.
गोपालगंज में जिले में आप पार्टी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बिहार प्रभारी संजीव झा ने कहा कि कहा कि आने वाला विधानसभा चुनाव में हम मजबूती के साथ लड़ेंगे. इसके लिए अभी से संगठन को मजबूत किया जाए. बिहार के सभी नेता पार्टी की मजबूती के लिए लग जाए. पंचायत चुनाव में सभी पार्टी कार्यकर्ता हिस्सा लें ताकि पंचायत स्तर तक पार्टी का संगठन मजबूत हो सके. इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा की बिहार की जनता बदलाव चाहती है.
इसे भी पढ़ें : पानी-पानी हुआ गोपालगंज, सदर अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड तक जलमग्न, मुश्किल में लोग
बिहार प्रभारी व दिल्ली के विधायक संजीव झा ने कहा कि 15 सालों से नीतीश कुमार जंगलराज का डर दिखाकर सत्ता में बने हुए हैं. जबकि बिहार की जनता को दिल्ली के जैसा विकास चाहिए. यह काम सिर्फ आम आदमी पार्टी ही कर सकती है. आम जनता के बीच मजबूती से अरविंद केजरीवाल के संदेशों को सभी कार्यकर्ता पहुंचाएं ताकि आनेवाले चुनाव में बिहार की जनता को एक अच्छा विकल्प दिया जा सके.