ETV Bharat / state

गोपालगंज: कोरोना मरीजों की इलाज के लिए चार अस्पतालों में बनाये गए 734 बेड - कोरोना मरीज अस्पताल

गोपालगंज में कोरोना मरीजों की इलाज के लिए चार अस्पतालों में 734 बेड बनाये गए हैं. वहीं 24 घंटे मरीजों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती रहेगी.

hospital for corona patient
hospital for corona patient
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 3:51 PM IST

गोपालगंज: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए चार अस्पतालों में 734 बेड बनाये गए हैं. इनमें से चार बेड सदर अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार मरीजों के लिए है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि 24 घंटे मरीजों की देख-रेख में स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती रहेगी.

ये भी पढ़ें: पटना: कोरोना मरीजों के लिए सरकारी अस्पतालों में 98% बेड फुल, बढ़ाई जा रही संख्या

बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए जिले के अस्पताल में पर्याप्त बेड और मरीजों की देखभाल के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति का कार्य एक सप्ताह पूर्व ही पूर्ण कर लिया गया है.

"कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों को 24 घंटे चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चिकित्सकों और कर्मियों की तैनाती की गई है. चार अस्पतालों में इसके लिए व्यवस्था की गई है. वहां तैनात किए गए चिकित्सक और चिकित्सा कर्मियों को कई बिदुओं पर निर्देश जारी किया गया है. इसके अलावा कोविड केयर सेंटर और डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के लिए जिला स्तरीय प्रभारी पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है"- डॉ. योगेंद्र महतो, सिविल सर्जन

ये भी पढ़ें: जान खतरे में डाल कर मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर, घंटों पहनना पड़ रहा पीपीई कीट

डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर
जिले में संचालित सभी कोविड केयर सेंटर और डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के वरीय प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी रहेंगे. सभी प्रभारी पदाधिकारियों से नियमित रूप से प्रतिवेदन प्राप्त कर उन्हें केंद्रों की व्यवस्था से नियमित रूप से अवगत कराने को कहा गया है. सभी प्रभारी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह नियमित रूप से केंद्रों का भ्रमण करते हुए वहां की सभी व्यवस्थाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे.

गोपालगंज: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए चार अस्पतालों में 734 बेड बनाये गए हैं. इनमें से चार बेड सदर अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार मरीजों के लिए है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि 24 घंटे मरीजों की देख-रेख में स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती रहेगी.

ये भी पढ़ें: पटना: कोरोना मरीजों के लिए सरकारी अस्पतालों में 98% बेड फुल, बढ़ाई जा रही संख्या

बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए जिले के अस्पताल में पर्याप्त बेड और मरीजों की देखभाल के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति का कार्य एक सप्ताह पूर्व ही पूर्ण कर लिया गया है.

"कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों को 24 घंटे चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चिकित्सकों और कर्मियों की तैनाती की गई है. चार अस्पतालों में इसके लिए व्यवस्था की गई है. वहां तैनात किए गए चिकित्सक और चिकित्सा कर्मियों को कई बिदुओं पर निर्देश जारी किया गया है. इसके अलावा कोविड केयर सेंटर और डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के लिए जिला स्तरीय प्रभारी पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है"- डॉ. योगेंद्र महतो, सिविल सर्जन

ये भी पढ़ें: जान खतरे में डाल कर मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर, घंटों पहनना पड़ रहा पीपीई कीट

डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर
जिले में संचालित सभी कोविड केयर सेंटर और डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के वरीय प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी रहेंगे. सभी प्रभारी पदाधिकारियों से नियमित रूप से प्रतिवेदन प्राप्त कर उन्हें केंद्रों की व्यवस्था से नियमित रूप से अवगत कराने को कहा गया है. सभी प्रभारी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह नियमित रूप से केंद्रों का भ्रमण करते हुए वहां की सभी व्यवस्थाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.