गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में मिली भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति (Ancient idol of Lord Vishnu in Gopalganj) करीब 70 किलो की है. इसकी लंबाई ढाई फीट की है. मूर्ति मिलने के बाद से ग्रामीण काफी खुश हैं. बरौली थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में सफेद बालू की खुदाई के दौरान ये मूर्ति मिली है. इसके दर्शन के लिए आसपास सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. बाद में ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी.
पढ़ें-गया: नदी से बालू निकालते समय मिली भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति
पुलिस कर रही है मूर्ति की जांच: वहीं मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मूर्ति को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पूरे इलाके में मूर्ति मिलने की बात चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल इस संदर्भ में बताया जाता है कि बरौली थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में रोजाना की तरह सफेद बालू की खुदाई की जा रही थी, उसी दौरान ग्रामीणों ने बालू में दबे एक मूर्ति को देखा. जिसके बाद पूरे इलाके में ये खबर फैल गई. भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और सभी ने मिलकर मूर्ति को बाहर निकाला.
भगवान विष्णु की है मूर्ति: यह मूर्ति प्राचीन काल के भगवान विष्णु की बताई जा रही है. बरौली थाना के एसआइ संग्राम सिंह ने बताया कि आज ग्रामीणों से मूर्ति मिलने की सूचना मिली थी. यह मूर्ति लगभग ढाई फीट ऊंची है और इसका वजन 70 किलो के करीब है. यह मूर्ति प्राचीन काल के भगवान विष्णु की लग रही है इसके साथ और 4 छोटी मूर्तिया और शंख बरामद हुए हैं. अब पूरी जांच के बाद पता चल पाएगा की मूर्ति कितनी पुरानी है. लोग इसे अष्टधातु की मूर्ति बता रहे हैं.
''मूर्ति देखने में काफी कीमती और अष्टधातु से निर्मित लग रही है, तत्काल बहुत कुछ कहा नहीं जा सकता है. स्थानीय लोगों ने सबसे पहले इस मूर्ति को देखा, उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को मिली. पुलिस की टीम मूर्ति को उठाकर थाना लेकर आई. मूर्ति जांच के लिए पुरातत्व विभाग को भेजी जा रही है. जांच के बाद ही कुछ सही जानकारी मिल पाएगी.'' - अश्विनी कुमार तिवारी, थाना प्रभारी, बरौली