गोपालगंज : जिले के 500 छात्रों को 20 बसों के द्वारा आज गोपालगंज पहुंचाया गया. ये छात्र कोटा में लॉकडाउन के दौरान फंस गए थे. जिन्हें ट्रेन द्वारा सिवान लाया गया और सिवान से बस से गोपालगंज लाया गया.
छात्रों को नहीं मिल रहा था भोजन
दरअसल, देश-दुनिया में फैले कोरोना वायरस के आतंक को कम करने के लिए सरकार ने लॉकडाउन घोषित कर दिया. इस लॉकडाउन में कई लोग जहां थे वही फंस गए. इस दौरान कोटा में रहकर मेडिकल कि तैयारी करने वाले छात्रों के ऊपर भी परेशानियां बढ़ गई. मेस बंद हो जाने के कारण कई छात्रों को भोजन नहीं मिल रहा था. जिससे परेशान ये छात्र अपने घर आना चाहते थे. लेकिन लॉकडाउन के कारण ये छात्र नहीं आ पा रहे थे.
छात्रों को रहना होगा होम क्वारंटाइन
छात्रों की समस्या और मजदूरों की समस्याओं को देखते हुए सरकार द्वारा ट्रेन से छात्रों और मजदूरों को बुलाया गया. गोपालगंज जिले के करीब 500 छात्र ट्रेन से सिवान पहुंचे, जिन्हें बस द्वारा सिवान से गोपालगंज लाया गया. वहीं, जिला प्रशासन ने कमला राय कॉलेज में इन छात्रों को होम क्वारंटाइन रहने के लिए फॉर्म भरवाकर उन्हें छोड़ा गया.
500 छात्र सिवान से 20 बसों पहुंचे गोपालगंज
इस संदर्भ में छात्र आलोक यादव ने बताया कि मेस बंद हो जाने के कारण खाने की समस्या उत्पन्न हो गई थी. लेकिन सरकार और प्रशासन द्वारा हम लोगों की मदद की गई. हम लोगों से किसी तरह का पैसा नहीं लिया गया है. हर जगह अच्छी व्यवस्था की गई थी. वहीं, सदर बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर ने बताया कि करीब 500 छात्र कोटा में रहकर पढ़ाई करने वाले सिवान से 20 बस द्वारा यहां पहुंचे है, जिन्हें फ़ॉर्म भरवाकर उन्हें छोड़ा जा रहा है.