गोपालगंज: राज्य में लग्जरी वाहनों से शराब की तस्करी का खेल जारी है. इसी कड़ी में जिले के विभन्न इलाके से नियमित जांच के दौरान दो लग्जरी वाहनों से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गयी है. वहीं, पुलिस ने इस खेल में शामिल चार तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो कि अन्य प्रदेश का रहने वाला बताया जाता है.
शराब जब्त
जानकारी के अनुसार करीब साढे 600 लीटर से ज्यादा विदेशी शराब जब्त की गई. वहीं, गिरफ्तार व्यक्ति हरियाणा के रहने वाले बताया जाता है. जिले के बलथरी चेक पोस्ट पर मुजफ्फरपुर की ओर से लाई जा रही शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने जब्त किया है. वहीं, पुलिस ने दो तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया.
चेंकिंग के दौरान तस्कर गिरफ्तार
वहीं, दूसरी घटना जिले के लिंक शाहपुर चेक पोस्ट की है जहां कार की चेंकिंग के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. वहीं, पुलिस ने दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.
![gopalganj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5141553_hhh.jpg)
600 लीटर से अधिक शराब बरामद
उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर रंजन प्रसाद ने बताया कि करीब 6 सौ लीटर से अधिक शराब को जांच के दौरान जब्त किया गया है. उन्होंने कहा कि इस घटना में संलिप्त चार शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं, शराब की तस्करी को रोकने के लिए जिले में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.