गोपालगंज: महम्मदपुर थाना क्षेत्र के परसौनी गांव में बिजली की शार्ट सर्किट से 28 घर जलकर राख हो गया. जिससे 18 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है. वहीं, कई लोग झुलसे भी है.
पढ़ें: गोपालगंज: जहरीली शराब पीने से 2 मजदूरों की मौत, एक की हालत गंभीर
सिलेंडर भी फटा
दरअसल, परसौनी गांव के नागेश्वर महतो के घर पर शॉर्ट सर्किट के कारण आग की चिंगारी निकलने लगी. आग की चिंगारी देखते ही देखते नागेश्वर महतो के घर में रखा सिलेंडर तक पहुंच गया. इस दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. सिलेंडर फटते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
लाखों का नुकसान
वहीं, इस आग की लपटें पूरे इलाके में तेजी से फैलने लगी और कई घर को अपने आगोश में ले लिया. इस घटना में गुदर महतो, ज्ञान चंद्र महतो, मुन्ना महतो, नागेंद्र महतो, दुलारचंद महतो सहित कुल 28 घर जलकर राख हो गए. इसके बाद में ग्रामीणों के काफी मशक्कत और अग्निशमन के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना में नगदी, कपड़ा, अनाज बर्तन सहित 18 लाख से अधिक के संपत्ति का नुकसान होने की अनुमान है.
तीन की हालत गंभीर
इस घटना में उमेश महतो, लक्ष्मण महतो और रमेश महतो गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें महम्मदपुर के निजी क्लीनिक में इलाज के बाद डॉक्टरों ने तीनों को सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया गया. तीनों घायलों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.