गोपालगंज: जिले के फुलवरिया थाने के भगवानपुर गांव अपने मामा के घर आये एक युवक का शव पंखे से लटकता मिला. वहीं, युवक उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जिला अंतर्गत माधवपुर बुजुर्ग का रहने वाला था, जो अपने मामा के घर आया था. जिसकी दोपहर पंखे से लटकती शव देख परिजनों ने हल्ला मचाया. जिसके बाद पुलिस ने शव को नीचे उतार कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें...कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता, मुख्यमंत्रियों संग मोदी की बैठक आज
युवक ने फंखे से लटककर दी जान
दरअसल, घटना के बारे में बताया जाता है कि 21 वर्षीय युवक आलमगीर शाह जो कल ही अपने मामा के घर फुलवरिया थाने के भगवानपुर गांव में आया था. दोपहर घर के सभी लोग बाहर थे और मामी सलमा खातून भी पड़ोस में गई थी. इसी बीच युवक ने फंखे से फांसी लगा ली.
ये भी पढ़ें...क्या काशी, मथुरा और कुतुब मीनार परिसर विवाद पर सुनवाई संभव है ?
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
बाद में जब मामी सलमा खातून आयी तो शव को देख हल्ला मचाई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज जांच पड़ताल में जुट गई.