गोपालगंज: जिले के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के महारानी उग्रसेन गांव में तालाब में डूबने से एक 15 साल के किशोर की मौत हो गई. मृतक की पहचान महारानी उग्रसेन गांव निवासी साधु राय के बेटे तूफानी कुमार के रूप में हुई है. इस घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है.
बताया जाता है कि तूफानी कुमार अपने घर बनाने के लिए तालाब के पास मिट्टी निकालने के लिए गया था. तभी उसका पैर फिसलने के कारण वो तालाब की गहराई में चला गया. इस दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई. काफी देर तक वापस घर नहीं लौटने पर परिजन चिंतित होने लगे. फिर परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो तूफानी का शव तालाब से बरामद हुआ.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.