ETV Bharat / state

गोपालगंज में दिखा 10 फीट विशालकाय अजगर, स्थानीय लोगों में दहशत - 10 FEET python found in gopalganj

गोपालगंज जिले के भोरे प्रखण्ड के सकतौली गांव गांव के खेत में 10 फीट लंबा अजगर (python found in gopalganj) दिखा. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की मदद से उसे पकड़ कर जंगल मे छोड़ दिया गया.

गोपालगंज में दिखा 10 फीट विशालकाय अजगर
गोपालगंज में दिखा 10 फीट विशालकाय अजगर
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 10:31 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में खेत में काम कर रहे लोगो के बीच उस वक्त अफरा तफरी का महौल कायम हो गया. जब एक विशाल अजगर (Large python found in gopalganj) खेत मे विचरण कर रहा था. अजगर को देखते ही खेत में काम कर रहे लोगो के बीच अफरा तफरी का महौल कायम हो गया. लोग इधर उधर भागने लगे. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अन्य ग्रामीणों केी मदद से उसे पकड़ कर जंगल मे छोड़ दिया गया.

ये भी पढ़ें- सिवान में 15 फीट लंबा अजगर मिला, फूस के घर में छिपकर था बैठा

फसल काटने के दौरान दिखा विशाल अजगर: दरअसल इस सन्दर्भ में बताया जाता है कि भोरे प्रखण्ड के जगतौली पंचायत के सकतौली गांव के खेत मे लगे फसल को काट रहे थे. तभी अचानक विशाल अजगर को देख ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई. देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी, लेकिन मौके पर पहुंचे कुछ ग्रामीणों ने अजगर को पकड़ लिया और उसे एक बोरे में डाल कर दूर जंगल मे छोड़ दिया. फिलहाल खेत में विशाल अजगर मिलने के कारण गांव में दहशत का माहौल है.

जगह-जगह दिख रहा अजगर : बता दें कि आए दिन बिहार में विशाल अजगर को देखा जा रहा है. कभी पश्चिम चंपारण में तो कभी जमुई से इसकी बरामदगी हो रही है. विशालकाय अजगर से लोगों के दिलों में दहशत सी बैठ गयी है. लोग अपने बाल बच्चों को सुरक्षित रखने की कोशिश में लगे हैं.

ये भी पढ़ेंः बिहार में फिर मिला Russell Viper सांप, डसते ही 5 मिनट में हो जाती है मौत

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में खेत में काम कर रहे लोगो के बीच उस वक्त अफरा तफरी का महौल कायम हो गया. जब एक विशाल अजगर (Large python found in gopalganj) खेत मे विचरण कर रहा था. अजगर को देखते ही खेत में काम कर रहे लोगो के बीच अफरा तफरी का महौल कायम हो गया. लोग इधर उधर भागने लगे. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अन्य ग्रामीणों केी मदद से उसे पकड़ कर जंगल मे छोड़ दिया गया.

ये भी पढ़ें- सिवान में 15 फीट लंबा अजगर मिला, फूस के घर में छिपकर था बैठा

फसल काटने के दौरान दिखा विशाल अजगर: दरअसल इस सन्दर्भ में बताया जाता है कि भोरे प्रखण्ड के जगतौली पंचायत के सकतौली गांव के खेत मे लगे फसल को काट रहे थे. तभी अचानक विशाल अजगर को देख ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई. देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी, लेकिन मौके पर पहुंचे कुछ ग्रामीणों ने अजगर को पकड़ लिया और उसे एक बोरे में डाल कर दूर जंगल मे छोड़ दिया. फिलहाल खेत में विशाल अजगर मिलने के कारण गांव में दहशत का माहौल है.

जगह-जगह दिख रहा अजगर : बता दें कि आए दिन बिहार में विशाल अजगर को देखा जा रहा है. कभी पश्चिम चंपारण में तो कभी जमुई से इसकी बरामदगी हो रही है. विशालकाय अजगर से लोगों के दिलों में दहशत सी बैठ गयी है. लोग अपने बाल बच्चों को सुरक्षित रखने की कोशिश में लगे हैं.

ये भी पढ़ेंः बिहार में फिर मिला Russell Viper सांप, डसते ही 5 मिनट में हो जाती है मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.