ETV Bharat / state

Accident in Gaya: मॉर्निंग वॉक पर निकला था युवक, तेज रफ्तार हाइवा ने कुचला.. मौत से नाराज परिजनों ने काटा बवाल

बिहार के गया में हाइवा ने युवक को कुचल दिया है. मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. मौत से नाराज परिजनों ने गया-पटना रोड को जाम कर दिया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

गया में सड़क हादसा
गया में सड़क हादसा
author img

By

Published : May 28, 2023, 10:32 AM IST

गया: बिहार के गया में तेज रफ्तार मिट्टी लदे हाइवा ने मॉर्निंग वॉक के लिए निकले एक युवक को कुचल दिया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र में घटी है. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है. गया- पटना मुख्य सड़क जाम होने से वाहनों की लंबी कतारें लग गई है. जानकारी के अनुसार युवक रामपुर मोड़ के पास पहुंचा था इसी बीच तेज रफ्तार में रही अनियंत्रित हाइवा ने उसे चपेटे में ले लिया. मृतक की पहचान 40 वर्षीय कौशैलेंद्र कुमार उर्फ रॉकी बेलागंज बाजार निवासी के रूप में की गई है. हालांकि मृतक का पैतृक गांव वाजितपुर बताया जा रहा है. हाइवा वाहन गया के बेलागंज से पटना की ओर जा रहा था.

पढ़ें-Gaya News : गया में तेज रफ्तार ट्रैक्टर बिजली ट्रांसफार्मर के खंभे से टकराया, धू-धूकर जला पूरा इंजन

आक्रोशित लोगों ने एनएच 83 किया जाम: घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच-83 गया-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. करीब 1 घंटे से अधिक समय से सड़क जाम है, जिसके कारण दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. घटना जानकारी के बाद बेलागंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को कब्जे में लेने के प्रयास में जुटी है. आक्रोशित लोग फिलहाल शव को नहीं उठाने दे रहे हैं. आक्रोशित लोग मृतक के आश्रित परिवार को मुआवजा देने समेत अन्य मांग कर रहे हैं, जिसे लेकर वो अड़े हुए हैं और सड़क जाम कर हंगामा कर रहे हैं.

चालक को पकड़ा, परिजनों का बुरा हाल: घटना को अंजाम देने वाले हाइवा वाहन के चालक को लोगों ने पकड़ लिया है. पुलिस ने हाइवा चालक को हिरासत में लिया है. परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हुआ है. काफी संख्या में पहुंचे परिजन और ग्रामीणों ने मिलकर गया-पटना रोड में शव के साथ मुख्य मार्ग को जाम कर रखा है. इस संबंध में बेलागंज थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गया -पटना रोड में रामपुर मोड़ के पास हाइवा की चपेट में आने से एक युवक की मौत हुई है. मृतक की पहचान कौशलेंद्र कुमार उर्फ रॉकी के रूप में हुई है. यह वाजितपुर का मुख्य रूप से रहने वाला था. घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया है, जिसे हटाने का प्रयास पुलिस कर रही है. आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया जा रहा है. फिलहाल शव को कब्जे में नहीं लिया जा सका है, जल्द ही शव को कब्जे में लेकर सड़क जाम हटाया जाएगा.

"गया -पटना रोड में रामपुर मोड़ के पास हाइवा की चपेट में आने से एक युवक की मौत हुई है. मृतक की पहचान कौशलेंद्र कुमार उर्फ रॉकी के रूप में हुई है. यह वाजितपुर का मुख्य रूप से रहने वाला था. घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया है, जिसे हटाने का प्रयास पुलिस कर रही है. आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया जा रहा है. फिलहाल शव को कब्जे में नहीं लिया जा सका है, जल्द ही शव को कब्जे में लेकर सड़क जाम हटाया जाएगा."-उपेंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, बेलागंज

गया: बिहार के गया में तेज रफ्तार मिट्टी लदे हाइवा ने मॉर्निंग वॉक के लिए निकले एक युवक को कुचल दिया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र में घटी है. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है. गया- पटना मुख्य सड़क जाम होने से वाहनों की लंबी कतारें लग गई है. जानकारी के अनुसार युवक रामपुर मोड़ के पास पहुंचा था इसी बीच तेज रफ्तार में रही अनियंत्रित हाइवा ने उसे चपेटे में ले लिया. मृतक की पहचान 40 वर्षीय कौशैलेंद्र कुमार उर्फ रॉकी बेलागंज बाजार निवासी के रूप में की गई है. हालांकि मृतक का पैतृक गांव वाजितपुर बताया जा रहा है. हाइवा वाहन गया के बेलागंज से पटना की ओर जा रहा था.

पढ़ें-Gaya News : गया में तेज रफ्तार ट्रैक्टर बिजली ट्रांसफार्मर के खंभे से टकराया, धू-धूकर जला पूरा इंजन

आक्रोशित लोगों ने एनएच 83 किया जाम: घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच-83 गया-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. करीब 1 घंटे से अधिक समय से सड़क जाम है, जिसके कारण दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. घटना जानकारी के बाद बेलागंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को कब्जे में लेने के प्रयास में जुटी है. आक्रोशित लोग फिलहाल शव को नहीं उठाने दे रहे हैं. आक्रोशित लोग मृतक के आश्रित परिवार को मुआवजा देने समेत अन्य मांग कर रहे हैं, जिसे लेकर वो अड़े हुए हैं और सड़क जाम कर हंगामा कर रहे हैं.

चालक को पकड़ा, परिजनों का बुरा हाल: घटना को अंजाम देने वाले हाइवा वाहन के चालक को लोगों ने पकड़ लिया है. पुलिस ने हाइवा चालक को हिरासत में लिया है. परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हुआ है. काफी संख्या में पहुंचे परिजन और ग्रामीणों ने मिलकर गया-पटना रोड में शव के साथ मुख्य मार्ग को जाम कर रखा है. इस संबंध में बेलागंज थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गया -पटना रोड में रामपुर मोड़ के पास हाइवा की चपेट में आने से एक युवक की मौत हुई है. मृतक की पहचान कौशलेंद्र कुमार उर्फ रॉकी के रूप में हुई है. यह वाजितपुर का मुख्य रूप से रहने वाला था. घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया है, जिसे हटाने का प्रयास पुलिस कर रही है. आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया जा रहा है. फिलहाल शव को कब्जे में नहीं लिया जा सका है, जल्द ही शव को कब्जे में लेकर सड़क जाम हटाया जाएगा.

"गया -पटना रोड में रामपुर मोड़ के पास हाइवा की चपेट में आने से एक युवक की मौत हुई है. मृतक की पहचान कौशलेंद्र कुमार उर्फ रॉकी के रूप में हुई है. यह वाजितपुर का मुख्य रूप से रहने वाला था. घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया है, जिसे हटाने का प्रयास पुलिस कर रही है. आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया जा रहा है. फिलहाल शव को कब्जे में नहीं लिया जा सका है, जल्द ही शव को कब्जे में लेकर सड़क जाम हटाया जाएगा."-उपेंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, बेलागंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.