ETV Bharat / state

तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में युवक की मौत, SSP ने दिए जांच के आदेश - परैया थाना क्षेत्र

घटना के संबंध में एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि रात एक बजे हम लोगों को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को कुछ लोग घर से बुलाकर ले गए और गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर मृतक के परिजन ने 4 व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कराई है.

gaya
gaya
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 12:57 PM IST

गया: जिले के परैया थाना क्षेत्र के करहट्टा गांव में तिलक समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक युवक की मौत के मामले में एसएसपी राजीव मिश्रा ने जांच के आदेश दिए हैं. वहीं इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. फिलहाल चारों आरोपी फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

हर्ष फायरिंग में हुई युवक की मौत
गौरतलब है कि सोमवार की रात्रि परैया प्रखण्ड के सरबदीपुर गांव से तिलक लेकर करहट्टा गांव पहुंचा था. जिसमें लड़की का चचेरा भाई कुंदन कुमार भी गया था. तिलक समारोह शुरू ही हुआ था कि जश्न में लड़का का जीजा अवैध पिस्टल लेकर जा पहुंचा और फायरिंग करनी शुरू कर दी. इसी बीच फायरिंग के दौरान कुंदन कुमार को गोली लग गयी. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज लाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.

देखें पूरी रिपोर्ट

एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
घटना के संबंध में एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि रात एक बजे हम लोगों को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को कुछ लोग घर से बुलाकर ले गए और गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर मृतक के परिजन ने 4 व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज करायी. मगर सुबह हम लोगों को एक वीडियो मिला. जिसमें देखा गया कि एक शादी का कार्यक्रम चल रहा है. जिसमे एक व्यक्ति अवैध फायरिंग कर रहा है. उसी फायरिंग के दौरान युवक की मृत्यु हो गई.

4 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
इस वीडियो के आने के बाद परैया थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि अपने बयान पर प्राथमिकी दर्ज करे और लड़का पक्ष और लड़की पक्ष दोनों जो शादी समारोह में थे. उनके समक्ष अवैध हथियार से फायरिंग किया गया है. उन सब पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वहीं मृतक की माता ने बताया कि 4 लोग मेरे बेटे कुंदन को घर से बुलाकर ले गये थे, फिर मेरे बेटे कुंदन को गोली मार दी. हम चाहते हैं कि हमें इंसाफ मिले.

गया: जिले के परैया थाना क्षेत्र के करहट्टा गांव में तिलक समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक युवक की मौत के मामले में एसएसपी राजीव मिश्रा ने जांच के आदेश दिए हैं. वहीं इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. फिलहाल चारों आरोपी फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

हर्ष फायरिंग में हुई युवक की मौत
गौरतलब है कि सोमवार की रात्रि परैया प्रखण्ड के सरबदीपुर गांव से तिलक लेकर करहट्टा गांव पहुंचा था. जिसमें लड़की का चचेरा भाई कुंदन कुमार भी गया था. तिलक समारोह शुरू ही हुआ था कि जश्न में लड़का का जीजा अवैध पिस्टल लेकर जा पहुंचा और फायरिंग करनी शुरू कर दी. इसी बीच फायरिंग के दौरान कुंदन कुमार को गोली लग गयी. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज लाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.

देखें पूरी रिपोर्ट

एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
घटना के संबंध में एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि रात एक बजे हम लोगों को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को कुछ लोग घर से बुलाकर ले गए और गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर मृतक के परिजन ने 4 व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज करायी. मगर सुबह हम लोगों को एक वीडियो मिला. जिसमें देखा गया कि एक शादी का कार्यक्रम चल रहा है. जिसमे एक व्यक्ति अवैध फायरिंग कर रहा है. उसी फायरिंग के दौरान युवक की मृत्यु हो गई.

4 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
इस वीडियो के आने के बाद परैया थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि अपने बयान पर प्राथमिकी दर्ज करे और लड़का पक्ष और लड़की पक्ष दोनों जो शादी समारोह में थे. उनके समक्ष अवैध हथियार से फायरिंग किया गया है. उन सब पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वहीं मृतक की माता ने बताया कि 4 लोग मेरे बेटे कुंदन को घर से बुलाकर ले गये थे, फिर मेरे बेटे कुंदन को गोली मार दी. हम चाहते हैं कि हमें इंसाफ मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.