गया : बिहार के गया में डेंगू का प्रकोप कहर बरपा रहा है. जिले में पहली मौत बुधवार को हुई है. डेंगू से ग्रसित एक मरीज की मौत मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. 2 दिन पहले अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया था. बुधवार को अचानक उसकी स्थिति बिगड़ी और फिर उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- गया में बढ़ रही है डेंगू के मरीजों की संख्या, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
गया में हुई डेंगू से पहली मौत : बिहार के गया में डेंगू से पहली मौत सामने आई है. इस तरह गया जिले में डेंगू का कहर बरपने लगा है. अब तक ढाई सौ से ज्यादा लोग डेंगू से ग्रसित हो चुके हैं. फिलहाल गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दर्जनों मरीज डेंगू से ग्रसित हैं और उनका इलाज किया जा रहा है. इसके बीच एक युवक की मौत डेंगू से हो गई है.
27 वर्षीय युवक की हुई मौत : जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय एक युवक की मौत डेंगू से हो गई है. मृतक गया जिले के गुरारू प्रखंड क्षेत्र का रहने वाला था. 2 दिन पहले वह मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल आया था. जांच के दौरान उसे डेंगू बुखार से पीड़ित पाया गया. इसलिए 2 दिनों से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एडमिट कर उसका इलाज किया जा रहा था. इसी बीच बुधवार को उसकी मौत इलाज के दौरान हो गई है.
''डेंगू से ग्रसित एक युवक की मौत हो गई है. उसका इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था. मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है. अब तक 250 से ज्यादा लोग डेंगू से ग्रसित हो चुके हैं. दर्जनों अभी ऐसे हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.''- रंजन कुमार सिंह, सिविल सर्जन, गया
दर्जनों मरीज अस्पताल में हैं भर्ती : मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डेंगू से दर्जनों आक्रांत हैं. वहीं, ढाई सौ से ज्यादा लोग डेंगू से प्रभावित हो चुके हैं. इसके अलावा गया के निजी क्लिनिकों में भी डेंगू से ग्रसित लोगों का इलाज किया जा रहा है. इस तरह बिहार के गया में डेंगू से प्रभावित होने वालों की अच्छी खासी तादाद है.