ETV Bharat / state

Gaya Crime : सरेआम हाथ में पिस्टल लहरा रहा था युवक, पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा - ईटीवी भारत बिहार

Gaya News गया में सरेआम हथियार लहराना एक युवक को महंगा पड़ गया. पुलिस ने घेराबंदी करके उसे दबोच लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 10:54 PM IST

गया : बिहार के गया में हाथ में लेकर सरेआम पिस्टल लहराने वाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Youth Arrested With Arms In Gaya) है. इसके पास से पिस्टल के अलावे दो जिंदा कारतूस की भी बरामदगी की गई है. पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा गया है. गिरफ्तार युवक की पहचान राहुल कुमार, संजय नगर छोटकी नवादा के निवासी के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें - Gaya Crime: गया में गन पॉइंट पर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 बदमाश गिरफ्तार

घेराबंदी कर पुलिस ने दबोचा : गया पुलिस को सूचना मिली थी, कि डेल्हा थाना क्षेत्र के संजय नगर छोटकी नवादा मोहल्ले में एक युवक सरेआम पिस्टल लहरा रहा है. इससे लोगों के बीच दहशत व्याप्त है. इस तरह की सूचना के बाद डेल्हा थाना के गश्ती दल को मौके पर भेजा गया. संजय नगर छोटकी नवादा पहुंची पुलिस ने युवक को पिस्टल लहराते देखा तो गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी शुरू की. इस क्रम में पुलिस के आने की भनक लगते ही हथियार लहरा रहा युवक मौके से भागने लगा. किंतु घेराबंदी कर पुलिस ने उसे दबोच लिया.

रेगुलर पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद : राहुल कुमार के पास से पिस्टल के अलावे दो जिंदा कारतूस एवं बरामदगी की गई है. इस मामले को लेकर डेल्हा थाना में कांड संख्या 89/23 दर्ज किया गया. पूछताछ के बाद युवक को जेल भेजने की प्रक्रिया पुलिस पूरा कर रही है. वहीं, उसके अपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है.

''डेल्हा थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा सरेआम हथियार लहराए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस की कार्रवाई में उसकी गिरफ्तारी कर ली गई है. पकड़ा गया युवक राहुल कुमार संजय नगर छोटकी नवादा मोहल्ले का ही रहने वाला है. इसके पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस की बरामद की गई है. पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

गया : बिहार के गया में हाथ में लेकर सरेआम पिस्टल लहराने वाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Youth Arrested With Arms In Gaya) है. इसके पास से पिस्टल के अलावे दो जिंदा कारतूस की भी बरामदगी की गई है. पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा गया है. गिरफ्तार युवक की पहचान राहुल कुमार, संजय नगर छोटकी नवादा के निवासी के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें - Gaya Crime: गया में गन पॉइंट पर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 बदमाश गिरफ्तार

घेराबंदी कर पुलिस ने दबोचा : गया पुलिस को सूचना मिली थी, कि डेल्हा थाना क्षेत्र के संजय नगर छोटकी नवादा मोहल्ले में एक युवक सरेआम पिस्टल लहरा रहा है. इससे लोगों के बीच दहशत व्याप्त है. इस तरह की सूचना के बाद डेल्हा थाना के गश्ती दल को मौके पर भेजा गया. संजय नगर छोटकी नवादा पहुंची पुलिस ने युवक को पिस्टल लहराते देखा तो गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी शुरू की. इस क्रम में पुलिस के आने की भनक लगते ही हथियार लहरा रहा युवक मौके से भागने लगा. किंतु घेराबंदी कर पुलिस ने उसे दबोच लिया.

रेगुलर पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद : राहुल कुमार के पास से पिस्टल के अलावे दो जिंदा कारतूस एवं बरामदगी की गई है. इस मामले को लेकर डेल्हा थाना में कांड संख्या 89/23 दर्ज किया गया. पूछताछ के बाद युवक को जेल भेजने की प्रक्रिया पुलिस पूरा कर रही है. वहीं, उसके अपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है.

''डेल्हा थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा सरेआम हथियार लहराए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस की कार्रवाई में उसकी गिरफ्तारी कर ली गई है. पकड़ा गया युवक राहुल कुमार संजय नगर छोटकी नवादा मोहल्ले का ही रहने वाला है. इसके पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस की बरामद की गई है. पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.