गया: युवा जदयू के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया है. इसे लेकर युवा जदयू के दर्जनों कार्यकर्ता जिले के कुजापी पंचायत पहुंचे. जहां कुजापी पंचायत के विभिन्न गांवों में साबुन व मास्क का वितरण करते हुए लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक किया. कार्यकर्ता ठेला पर साबुन व मास्क लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की मुख्य सड़कों के अलावा गलियों में भी ग्रामीण महिलाओं, पुरुषों, बच्चों को साबुन देते नजर आए. इस दौरान कोरोना से बचाव को लेकर कई अहम जानकारियां भी ग्रामीणों को उपलब्ध कराई.
युवा जदयू के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के बीच बांटे मास्क और साबुन
इस मौके पर युवा जदयू कार्यकर्ता यश वर्मा ने कहा कि कोरोना को लेकर युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा के नेतृत्व में विगत कई दिनों से टिकारी विधानसभा और कुजपी पंचायत को सैनीटाइज करने का कार्य किया जा रहा है. इस दौरान लोगों के बीच साबुन का वितरण किया जा रहा है. बतसपुर गांव के ग्रामीणों के घर-घर जाकर 15 सौ साबुन का वितरण किया गया है. लोगों को कई अहम जानकारियां भी उपलब्ध कराई गई है. साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और हाथों की सफाई के बारे में बताया गया है.
युवा जदयू के कार्यकर्ताओं ने लोगों को किया जागरूक
वहींं, उन्होंने कहा कि आज कोरोना ने वैश्विक महामारी का रूप ले लिया है. इस बीमारी का एन्टी डोज भी नहीं बन पाया है. ऐसे में बचाव ही उपचार है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए कुजापी पंचायत के केवाली, बतसपुर, नेयाजीपुर सहित आसपास के कई गांवों में साबुन का वितरण किया जा रहा है. साथ ही गांव की गलियों और मकानों को सैनिटाइज किया जा रहा है.