गया: जिले में एक युवक की नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई. ग्रामीण हादसे के बाद आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले गए. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
दोस्त को बचाने में युवक की मौत
दरअसल, पूरा मामला जिले के पुलिस अड्डा थाना क्षेत्र का है. जहां पास ही में रहने वाले वशिष्ठ पासवान के 15 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर मोरहर नदी के पंचदेवता घाट पर नहाने गया. इस दौरान प्रदीप का एक दोस्त गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. जिसके बाद वो उसको निकालने की कोशिश करने लगा. दोस्त की मदद करते हुए प्रदीप खुद गहराई में चला गया और पानी में डूबने लगा.
कार्तिक पूर्णिमा को लेकर नहाने गया था युवक
प्रदीप के डूबने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने उसको पानी से निकाला. जिसके बाद आनन फानन में प्रदीप को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर बीडीओ वेद प्रकाश मृतक के घर पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं, दूसरी ओर जिले के मउ ओपी क्षेत्र के सुपटा टोली में नहर में नहाने के दौरान एक 12 साल की लड़की की डूबने से मौत हो गई.