गया: पटना रोड के चाकन्द थानाक्षेत्र के देसिनबिगहा के पास रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को रौंद दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और कार्रवाई की मांग करने लगे.
बताया गया है कि रविवार को चाकन्द थानाक्षेत्र के तकेया ग्राम के रहने वाले कामेश्वर महतो के 15 साल का बेटा गौतम कुमार अपनी साइकिल से सब्जी बेचने बीथो जा रहा था. देसिनबिगहा के समीप सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक ने गौतम को कुचल दिया.
वहीं, गौतम की अचानक मौत की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने गया पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. घटनास्थल पर नगर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, चाकन्द थाना के एसआई सत्येन्द्र नारायण सहित अन्य लोग पहुंचे और आक्रोशितों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया और जाम हटवाया. चाकन्द थाना की पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए गया भेज दिया.