गया: विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष महासंगम-2019 के शुरू होने में मात्र 3 दिन शेष हैं. इसे लेकर शहर में चौबीसों घंटे काम किया जा रहा है. अधिकारी तैयारियों की जांच के लिए लगातार मेला क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं. हृदय योजना के तहत इस बार विभिन्न पिंड वेदियों और धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार के लिए 40 करोड़ की राशि दी गई है.
लाल पत्थरों से बनाया जा रहा है स्थायी मंच
केंद्र प्रायोजित ह्रदय योजना की राशि से सीताकुंड पिंडवेदी, ब्रह्मसरोवर, वैतरणी सरोवर सहित कई पिंड वेदियों का जरूरी विकास किया जा रहा है. विष्णुपद मंदिर के पास लाल पत्थरों से विशाल स्थायी मंच बनाया जा रहा है. इसके लिए कारीगर चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं. मेले के उद्घाटन में सरकार के तमाम मंत्री, सांसद, विधायक, विधान पार्षद, शिक्षाविद, समाजसेवी सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे. जदयू सांसद विजय मांझी ने कहा कि इसे लेकर सरकार पूरी तरह गंभीर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक कर चुके हैं. जिला प्रशासन भी इसकी तैयारियों में लगा हुआ है.
तीर्थ यात्रियों को मिलेगी पहले से बेहतर सुविधा
सांसद ने कहा कि इस बार तीर्थ यात्रियों को पहले से बेहतर सुविधा मिलेगी. उनकी जरूरतों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. मंच के पास विशाल पंडाल भी बनाया जा रहा है. जहां तीर्थयात्री पिंडदान के बाद आराम कर सकेंगे.