गयाः विश्व धरोहर महाबोधी मंदिर आज से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. एक घंटे की विशेष पूजा अर्चना और सूत पाठ करने के बाद श्रद्धालु भगवान बुद्ध के दर्शन कर सकेंगे.
आज से श्रद्धालुओं के लिए खुल गया महाबोधी मंदिर
बता दें कि अनलॉक-1 के तहत सभी पूजा स्थल मंदिर खोलने थे, लेकिन महाबोधी मंदिर के बिटीएमसी प्रवंधनकरणी समिति ने इसकी पूरी तैयारी करने के बाद ही मंदिर को खोला. मंदिर खोलने से पहले मंदिर परिसर को सेनेटाइज किया गया और सोशल डिस्टेंस बनने के लिये घेरा भी बनाया गया है. वहीं, मंदिर खुलने के बाद बौद्ध भिक्षुओं और श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन
वहीं बिटीएमसी सदस्य अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि मंदिर भारत सरकार के आदेश के बाद मंदिर को खोल दिया गया है. मंदिर खुलने के बाद कई तरह के निर्देश भी जारी किये गये है. श्रद्धालु सुबह 5 से 9 व संध्या 4 से 8 बजे तक ही पूजा कर सकेंगे.
श्रद्धालुओं के लिए जारी निर्देश इस प्रकार हैं-
- श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश के समय सोशल डिस्टेंस बनाकर रखेंगे और अंकित घेरे में रहकर अपनी बारी का इंतजार करेंगे.
- श्रद्धालु अपने चेहरे पर मास्क व फेस कवर जरूर लगाएंगे.
- प्रवेश द्वारा पर रखे गए हैंड सेनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करेंगे.
- मंदिर के गर्भगृह में 10 लोग से ज्यादा लोग प्रवेश नहीं करेंगे.
- मंदिर परिसर में रखे किसी भी वस्तु को स्पर्श नहीं करेंगे.
- मंदिर परिसर में थूकना वर्जित है.