ETV Bharat / state

गया में ट्रैक्टर से कुचलकर मजदूर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

गया में गुरुआ थाना क्षेत्र के गोसपुर गांव में बीती रात बालू लदे ट्रैक्टर से कुचलकर एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं, इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

सड़क हादसा
सड़क हादसा
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 1:58 PM IST

गया: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला गुरुआ थाना क्षेत्र के गोसपुर गांव का है. जहां बीती रात बालू लदे ट्रैक्टर से कुचलकर एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक की पहचान चिलोरगढ़ निवासी 35 वर्षीय करीमन मंडल के रुप में हुई है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

सड़क हादसे में हुई मौत
ग्रामीणों ने बताया कि करीमन मंडल रात में मोरहर नदी से बालू की ढुलाई के दौरान ट्रैक्टर पर बालू की लदनी करता था. इसी बीच तेज रफ्तार ट्रैक्टर से कुचलकर उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है.

gaya
गुरुआ थाना

ये भी पढ़ें- पटना: सड़क हादसे में ठेला चालक की मौत, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

मुआवजा देने की मांग
वहीं, इस संबंध में थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि इस घटना में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. मजदूर की मौत की जानकरी पर मानववादी मोर्चा के संरक्षक और गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के बसपा के प्रभारी राघवेंद्र नारायण यादव मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे. उन्होंने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

गया: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला गुरुआ थाना क्षेत्र के गोसपुर गांव का है. जहां बीती रात बालू लदे ट्रैक्टर से कुचलकर एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक की पहचान चिलोरगढ़ निवासी 35 वर्षीय करीमन मंडल के रुप में हुई है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

सड़क हादसे में हुई मौत
ग्रामीणों ने बताया कि करीमन मंडल रात में मोरहर नदी से बालू की ढुलाई के दौरान ट्रैक्टर पर बालू की लदनी करता था. इसी बीच तेज रफ्तार ट्रैक्टर से कुचलकर उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है.

gaya
गुरुआ थाना

ये भी पढ़ें- पटना: सड़क हादसे में ठेला चालक की मौत, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

मुआवजा देने की मांग
वहीं, इस संबंध में थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि इस घटना में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. मजदूर की मौत की जानकरी पर मानववादी मोर्चा के संरक्षक और गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के बसपा के प्रभारी राघवेंद्र नारायण यादव मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे. उन्होंने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.