गया: जिले में कई दिनों से सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किए जा रहे है. इसी क्रम में सोमवार को गया के गांधी मैदान में महागठबंधन से जुड़ी महिलाओं ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया.
महिलाओं की संख्या अधिक
जिले के शांति बाग में पिछले 63 दिनों सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है. इस धरने में महिलाओं की संख्या अधिक देखी जा रही है. इस धरने का महागठबंधन के सभी पार्टियों ने समर्थन किया है. महिलाओं ने महागठबंधन के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया.
ये भी पढ़ें:पटना: 27 फरवरी को कन्हैया की रैली को लेकर डीएम कुमार रवि ने गांधी मैदान का किया निरीक्षण
रोजगार की बात करनी चाहिए
महिलाओं ने बताया कि यह काला कानून है. इस कानून को जब तक केंद्र सरकार वापस नहीं लेती है, तब तक हमारा धरना जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार को रोटी और रोजगार की बात करनी चाहिए थी. लेकिन सरकार अपनी विचारधारा को फायदा पहुंचाने के लिए देश में काला कानून लेकर आई है.