ETV Bharat / state

ट्रेन में हुआ इकरार... कानपुर में प्यार, मंदिर में भरी मांग लेकिन अब शादी से कर रहा इनकार - woman reached Gaya from Kanpur

प्रेम प्रसंग के मामले में एक महिला कानपुर से न्याय की गुहार लगाने गया एसएसपी कार्यालय पहुंची है. महिला ने गया के रहने वाले योगेश कुमार पर शादी का झांसा देकर शोषण करने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर.

raw
raw
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 1:39 PM IST

Updated : Aug 24, 2021, 6:18 PM IST

गया: शादी का झांसा देकर एक महिला के साथ दो सालों तक यौन शोषण (Sexual Abuse) करने का मामला सामने आया है. यह मामला कानपुर (Kanpur) की लड़की से जुड़ा हुआ है. वहीं युवक गया (Gaya) के परैया थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. इस मामले में अब न्याय की गुहार लगाने के लिए महिला कानपुर से चलकर गया एसएसपी कार्यालय (SSP Office) पहुंची है.

ये भी पढ़ें:LIVE VIDEO: शादी-शुदा से प्यार का नशा... थाने में लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा... 'छोड़ दो हमें.. हम जानू के साथ ही रहेंगे'

इस संबंध में पीड़ित महिला ने बताया कि, 'मेरे और गया के रहने वाले योगेश कुमार के बीच चलती ट्रेन में मुलाकात हुई थी. उस मुलाकात के बाद हमलोगों की दोस्ती हुई फिर प्यार हो गया. जिसके बाद हम दोनों ने शादी की और दो साल से साथ में रह रहे थे.'

देखें वीडियो.

प्रेमिका ने बताया कि, दो साल पूर्व प्रेम प्रसंग में उसने मेरे साथ गलत काम किया. कई बार वह मुझे बाहर भी लेकर गया, जहां मेरे साथ गलत हुआ. इस बीच, जब मैनें उससे शादी करने के लिए कहा, तो योगेश मुझे मंदिर में ले गया और मेरी मांग भर दी और कहने लगा कि आज से तुम मेरी पत्नी हो.

पीड़िता ने यह भी बताया कि योगेश रेलवे में टीटी के पद पर कानपुर में पोस्टेड था. इस दौरान, हम लोग दो वर्षों तक पति-पत्नी की तरह रह रहे थे. योगेश मेरे साथ मारपीट भी करता था. जुलाई में उसने कानपुर से अपना ट्रांसफर गया करवा लिया और यहां वो दूसरी शादी करने की तैयारी कर रहा था.

महिला ने बताया कि, मैंने कानपुर प्रशासन से मदद ली. जिसके बाद कानपुर पुलिस योगेश के घर पहुंची. पुलिस को घर पर योगेश नहीं मिला. इसके बाद पीड़ित महिला न्याय की गुहार लगाने एसएसपी कार्यालय पहुंची. यहां महिला गया के एसएसपी आदित्य कुमार से मिली और पूरी बात बताई. युवती ने कहा, 'हमें जानकारी मिली है कि योगेश किसी दूसरी लड़की से शादी करने वाला है.'

पीड़ित महिला ने योगेश कुमार के भाई पर आरोप लगाया कि उसने फोन पर दुष्कर्म की धमकी दी है. पीड़िता के मुताबिक, आरोपी योगेश गया जिले के परैया थाना क्षेत्र के मंझार गांव का रहने वाला है. इस मामले को लेकर एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि महिला की ओर से आवेदन मिला है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें:LIVE VIDEO: आधी रात प्रेमिका से इश्क लड़ाने निकला था युवक, मिलन से पहले ही लोगों ने काटी आधी मूंछ और दाढ़ी

गया: शादी का झांसा देकर एक महिला के साथ दो सालों तक यौन शोषण (Sexual Abuse) करने का मामला सामने आया है. यह मामला कानपुर (Kanpur) की लड़की से जुड़ा हुआ है. वहीं युवक गया (Gaya) के परैया थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. इस मामले में अब न्याय की गुहार लगाने के लिए महिला कानपुर से चलकर गया एसएसपी कार्यालय (SSP Office) पहुंची है.

ये भी पढ़ें:LIVE VIDEO: शादी-शुदा से प्यार का नशा... थाने में लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा... 'छोड़ दो हमें.. हम जानू के साथ ही रहेंगे'

इस संबंध में पीड़ित महिला ने बताया कि, 'मेरे और गया के रहने वाले योगेश कुमार के बीच चलती ट्रेन में मुलाकात हुई थी. उस मुलाकात के बाद हमलोगों की दोस्ती हुई फिर प्यार हो गया. जिसके बाद हम दोनों ने शादी की और दो साल से साथ में रह रहे थे.'

देखें वीडियो.

प्रेमिका ने बताया कि, दो साल पूर्व प्रेम प्रसंग में उसने मेरे साथ गलत काम किया. कई बार वह मुझे बाहर भी लेकर गया, जहां मेरे साथ गलत हुआ. इस बीच, जब मैनें उससे शादी करने के लिए कहा, तो योगेश मुझे मंदिर में ले गया और मेरी मांग भर दी और कहने लगा कि आज से तुम मेरी पत्नी हो.

पीड़िता ने यह भी बताया कि योगेश रेलवे में टीटी के पद पर कानपुर में पोस्टेड था. इस दौरान, हम लोग दो वर्षों तक पति-पत्नी की तरह रह रहे थे. योगेश मेरे साथ मारपीट भी करता था. जुलाई में उसने कानपुर से अपना ट्रांसफर गया करवा लिया और यहां वो दूसरी शादी करने की तैयारी कर रहा था.

महिला ने बताया कि, मैंने कानपुर प्रशासन से मदद ली. जिसके बाद कानपुर पुलिस योगेश के घर पहुंची. पुलिस को घर पर योगेश नहीं मिला. इसके बाद पीड़ित महिला न्याय की गुहार लगाने एसएसपी कार्यालय पहुंची. यहां महिला गया के एसएसपी आदित्य कुमार से मिली और पूरी बात बताई. युवती ने कहा, 'हमें जानकारी मिली है कि योगेश किसी दूसरी लड़की से शादी करने वाला है.'

पीड़ित महिला ने योगेश कुमार के भाई पर आरोप लगाया कि उसने फोन पर दुष्कर्म की धमकी दी है. पीड़िता के मुताबिक, आरोपी योगेश गया जिले के परैया थाना क्षेत्र के मंझार गांव का रहने वाला है. इस मामले को लेकर एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि महिला की ओर से आवेदन मिला है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें:LIVE VIDEO: आधी रात प्रेमिका से इश्क लड़ाने निकला था युवक, मिलन से पहले ही लोगों ने काटी आधी मूंछ और दाढ़ी

Last Updated : Aug 24, 2021, 6:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.